बिहार: देश में टमाटर के दामों में एकाएक हुई बढ़ोतरी ने सब्जी का जायका बिगाड़ दिया है. टमाटर बढ़े भाव से आम से लेकर खास लोगों का बजट डगमगा गया है. इस महंगाई से बीजेपी नेता भी परेशान हैं. जनता की नाराजगी को कम करने के लिए बक्सर के गोलंबर पर भाजपा किसान मोर्चा के नेता 80 रुपये किलो के भाव से टमाटर बेंच रहे हैं. 80 रुपये का भाव सुनकर बीजेपी नेता की दुकान पर लोगों की भीड़ लग गई. टमाटर खरीदने वाले लोगों ने कहा कि ये सरकार की एक अच्छी पहल है.
वहीं बीजेपी किसान मोर्चा के नेता ने बताया कि जिला मुख्यालय से टमाटर की बिक्री शुरू किया गया है. यह प्रखंड से पंचायत स्तर पर टमाटर की बिक्री किया जाएगा. इससे एक बार फिर से टमाटर लोगों के थाली में पहुंचाया जाएगा. बता दें कि केंद्र सरकार ने टमाटर की बढ़ी कीमतों को नीचे लाने के प्रयासों के तहत सरकारी को-ऑपरेटिव्स को सस्ते भाव पर टमाटर की बिक्री करने के निर्देश दिए हैं. NCCF और NAFED जैसे को-ऑपरेटिव्स में पहले 90 रुपये प्रति किलो के भाव पर टमाटर बेचे जा रहे थे और अब इसमें 10 रुपये की और कटौती की गई है जिसके बाद ये 80 रुपये प्रति किलो के रेट पर बेचे जा रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक टमाटर के रेट लोगों की पहुंच से बाहर जाते देखकर केंद्र सरकार एक्शन में आई और टमाटर के थोक दामों को नीचे लाने के कदम उठाए गए. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में मुख्य रूप से टमाटर के दामों को घटाने की कोशिश का असर दिख रहा है और यहां अब टमाटर 80 रुपये प्रति किलो के रेट पर बिक रहा है. केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर दाल उपलब्ध कराने के लिए सोमवार को भारत दाल ब्रांड के तहत 60 रुपए प्रति किलो किधर से सब्सिडी वाली चना दाल की बिक्री शुरू की है.
एक सरकारी बयान के अनुसार गोयल ने भारत दाल प्रांत नाम के तहत 1 किलो पैक के लिए 60 रुपए प्रति किलो और 30 किलो ग्राम पैक के लिए 55 रुपए प्रति किलोग्राम की दर से सब्सिडी वाले दाल चना की बिक्री शुरू की है. इसमें कहा गया कि भारत दाल की शुरुआत करने के चना स्टॉक को चना दाल में परिवर्तित करके उपभोक्ताओं को सस्ती कीमतों में दाल उपलब्ध कराने की दिशा में केंद्र सरकार का एक बड़ा कदम है.
Be First to Comment