Press "Enter" to skip to content

बरसात बनी आफत: कुछ घंटे की बारिश में धंस गई पटना की सबसे VVIP सड़क, फंस गई कार

पटना: बिहार में मानसून का आगमन हो चूका है। पुरे प्रदेश में झमाझम बारिश से कई इलाकों में जलजमाव का नजारा देखने को मिल रहा है। इस बीच राजधानी पटना का वीआईपी इलाकों में शामिल वीरचंद पटल पथ का भारी बारिश के कारण धंस गया।जिसके बाद आनन – फ़नान में नजर निगम की टीम हड़कत में आई और इसका जायजा लिया।

दरअसल, पटना में मानसून की पहली जोरदार बारिश ने नगर निगम की पोल खोलकर रख दी। बरसात की वजह के कई इलाकों में जल जमाव हो गया। लोगों को इससे काफी परेशानी का सामने करना पड़ रह है। इसी कड़ी में राजधानी के वीआईपी इलाकों में शामिल वीरचंद पटेल पथ पर जज आवास के सामने का रोड अचानक से धंस गया। इस दौरान जस्टिस संदीप कुमार को जब उनकी फोर व्हीलर गाड़ी लेने पहुंची तो पूरी गाड़ी सड़क के गड्ढे में गिर गई। जिसके बाद मौके पर अफरा – तफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि, नमामि गंगे योजना के तहत वीरचंद पटेल पथ स्थित जज आवास के पास खुदाई कर पाइप लाइन बिछाने का काम जारी है। पाइप बिछाने के बाद ऊपर से मिट्टी डाल दिया गया था। लेकिन भारी बारिश के कारण मिट्टी का बहाब हो गया। इसी दरमियान जज को लेने आई गाड़ी फंस गई। हालांकि, काफी मस्कत के बाद जज की गाड़ी को निकाला गया।

इधर, हर बार की तरह इस बार भी नगर निगम की तरफ से यह वादा किया गया था कि बरसात में पटना के लोगों को जल जमाव का सामने नहीं करना पड़ेगा। लेकिन निगम के सारे वादे बारिश के पानी में बह गए। बारिश के बाद पटना के कई इलाकों जलमग्न हो गए हैं। कई लोगों को घरों में भी पानी घुस चुका है। करीब दो घंटे की बारिश के बाद एक बार फिर से ड्रेनेज सिस्टम फेल होता हुआ दिखाई दे रहा है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *