बिहार: बिहार में इन दिनों आसमान से आग बरस रही है। भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप से हर कोई परेशान हैं। अब यह गर्मी जा’नलेवा हो गयी है। चौबीस घंटे के भीतर बिहार में 29 लोगों की जान इस जानलेवा गर्मी से हो गयी है। म’रने वालों में बुजुर्गों की संख्या ज्यादा है। अस्पतालों में लू और भीषण गर्मी से बीमार पड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
हीटवेव के कारण बिहार में अब तक 29 लोगों की जान चली गयी है। सासाराम रेलवे स्टेशन पर दो लोगों की हीटवेव के कारण मौत हो गयी है। सदर अस्पताल के चिकित्सक ने लू लगने से मौत की आशंका व्यक्त करते हुए कहां है कि देखने से प्रथम दृष्टया लगता है कि दोनों को लू लगा था और लू लगने से ही दोनों यात्रियों की मौ’त हुई है। जीआरपी ने दोनों मृ’तकों के श’वो को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा है। बता दें कि प्लेटफार्म नंबर- 7 पर एक शख्स की मौ’त हो गई, वहीं दूसरी ओर रेलवे स्टेशन के प्रवेश स्थल पर भी एक व्यक्ति की मौ’त हो गई। दोनों श’व का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। बता दें कि एक सप्ताह से अधिक समय से पूरा सासाराम हीटवेव की चपेट में है।
बता दें कि हीटवेव से सबसे ज्यादा मौत भोजपुर जिले में हुई है जहां छह लोगों की मौ’त हो गई है। जिसमें 4 की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। इसके अलावा रोहतास में दो, नालंदा में एक, जमुई में एक, बांका-4, औरंगाबाद-3, जहानाबाद-1, भागलपुर-1, अरवल-4 गया में एक और पटना में एक व्यक्ति की मौत हीटवेव के कारण हुई है. बिहार में अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट होने की आसार नहीं है ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों से हीटवेव के प्रकोप से बचने की अपील की है.
भीषण लू और गर्मी को देखते हुए राजधानी पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बारहवीं तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को 24 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले 20 जून को गर्मी छुट्टी के बाद सभी स्कूल खुलने वाले थे, लेकिन चिलचिलाती गर्मी और इसको लेकर रेड अलर्ट के कारण जिला प्रशासन ने 24 जून तक सभी स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दे दिया है। वही मौसम विभाग ने 6 जिलों में अति उष्ण लहर का पूर्वानूमान जारी करते हुए रेड अलर्ट जारी किया है। वही 12 जिलों में भीषण हीट वेब को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Be First to Comment