बगहाः बिहार के बगहा में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के दो ऑफिसर ओर एक कर्मी को श’राब के न’शे में गिर’फ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि मदनपुर वन क्षेत्र के रेंजर, वनपाल और एक अन्य कर्मी उत्तर प्रदेश से श’राब पीकर आ रहे थे. श’राब पीकर आने के क्रम में ये तीनों रास्ते में हु’डदंग करने लगे, तभी इसकी सूचना किसी ने एसपी किरण कुमार गोरख जाधव को दी. जिसके बाद नौरंगिया थानाध्यक्ष राजेश झा ने मौके पर पहुंचकर तीनों को पकड़ लिया.
बताया जाता है कि जब पुलिस ने उन्हें अ’रेस्ट किया तो इस दौरान रेंजर और फॉरेस्टर भड़क गए. गुस्साए रेंजर ने वीटीआर का नाका सील कर दिया और पुलिस के वाहन को रोक दिया. नौरंगिया थानाध्यक्ष राजेश झा ने बताया कि ये सभी वनकर्मी अपने मदनपुर वन क्षेत्र के अधिकारी होने का धौंस दिखाते हुए पुलिसकर्मियों के साथ मा’रपीट और हाथा’पाई पर उतारू हो गए. थानाध्यक्ष ने बताया कि इन तीनों के पास शरा’ब की बोतलें भी थीं, जो इन्होंने अपने गाड़ी से निकाल कर जंगल में फेंक दिया था.
बता दें कि बीते कुछ दिनों से वीटीआर के इन चार पांच कर्मियों के बारे में सूचना मिल रही थी कि ये सभी यूपी से शराब पीकर आते हैं और अपने वन क्षेत्र में हुडदंग मचाते हैं. यही वजह है कि रविवार की रात जब ये लोग नौरंगिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मदनपुर गांव के पास हुडदंग कर रहे थे, तभी एसपी को किसी ने सूचना दे दी जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी हुई है. हालांकि वन विभाग के एक अधिकारी ने नाम सार्वजनिक न करने का हवाला देते हुए बताया कि किसी मामले को लेकर वन विभाग और पुलिसकर्मियों के बीच पूर्व से टशन चला आ रहा था, जिसके मद्देनजर पुलिस ने यह कार्रवाई की है.
Be First to Comment