खगड़िया: अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच गंगा नदी पर निर्माणाधीन पुल के धराशाही होने के बाद सिंगला कंस्ट्रक्शन के एक कर्मी विभाष यादव ला’पता बताए जा रहे हैं. प्रशासनिक स्तर पर एसडीआरएफ की टीम के द्वारा खोजबीन की जा रही है. वहीं पुल के धराशाई होने के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं और सीधे तौर पर पुल निर्माण निगम के अधिकारियों पर अनियमितता का आ’रोप लगा रहे हैं। सिंगला कंस्ट्रक्शन में गार्ड के रूप में कार्यरत स्थानीय कर्मी खीराडीह के विभाष यादव के लाप’ता होने के मुद्दे पर परबत्ता के अंचल अधिकारी चंदन कुमार ने कहा कि परिजनों द्वारा कर्मी के ला’पता होने का दावा किया जा रहा है. जिस समय पुल दुर्घट’नाग्रस्त हुआ उस समय विभाष यादव पुल के पिलर नंबर 10 पर मौजूद थे. घ’टना के बाद से उनका कुछ पता नहीं चल रहा है.
वहीं इस घट’ना के बाद से लोगों में काफी आक्रो’श है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल के निर्माण कार्य में शुरू से ही भ्र’ष्टाचार हो रहा था. बड़े-बड़े अधिकारी इस अनियमितता में शामिल हैं. स्थानीय विधायक ने इस मुद्दे को विधानसभा में उठाया था लेकिन सरकार ने अनसुना कर दिया।
स्थानीय लोगों ने कहा कि घटिया साम्रगी का इस्तेमाल पुल निर्माण में किया जा रहा है. यह तो पहले ही गिर गया. अगर पुल चालू हो जाता और उसके बाद घटना होती तो क्या होता. एक मजदूर पिलर 10 में काम कर रहा था लेकिन अभी तक नहीं मिला है. परिजन रो रहे हैं और सरकार कुछ नहीं कर रही है.
Be First to Comment