Press "Enter" to skip to content

नेपाल के लिए पहली मालवाहक ट्रेन रवाना, भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में उत्साह

अररिया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल ने बथनाहा से पहली मालवाहक ट्रेन का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. इस अवसर पर बथनाहा रेलवे स्टेशन परिसर में अररिया के सांसद प्रदीप कुमार सिंह के साथ जिले के कई गणमान्य व्यक्ति समारोह में शामिल हुए. ये भारत-नेपाल के बीच नई रेल सेवा शुरू हुई है. अररिया के बथनाहा से नेपाल कस्टम यार्ड तक कार्गो ट्रेन का परिचालन होगा. रेलवे के इस तैयारी से दोनों देशों के बीच रेल ट्रेन की सहायता से आर्थिक समृद्धि को नया आयाम मिल जायेगा.

Indo Nepal Rail Project: नेपाल के लिए पहली मालवाहक ट्रेन रवाना, भारत नेपाल  सीमावर्ती क्षेत्र के लोगों में उत्साह, first goods train left for nepal  from bathnaha railway station araria

बता दें कि कटिहार जोगबनी रेलखंड पर बथनाहा स्टेशन से नई रेल परियोजना जो शुरू हुई है, वह नेपाल की ओर मुड़ जाएगी और वहां कई छोटे स्टेशनों से गुजर कर विराटनगर के करीब यह रेलवे लाइन पहुंच रही है. वहीं जानकारों की माने तो इस रेल परियोजना से नेपाल में आर्थिक समृद्धि आएगी साथ ही भारत और नेपाल के मैत्री संबंध को भी मजबूती प्रदान करेगी. इस रेल परियोजना का उद्घाटन दोनों देश के प्रधानमंत्री ने दिल्ली से किया और पहली मालवाहक रेलगाड़ी नेपाल के लिए प्रस्थान कर गई है.

दरअसल सड़क मार्ग से पोर्ट के माल बड़ी तादात में कोलकाता या दूसरे पोर्ट से नेपाल के जोगबनी पहुंचते थे. जिससे किराया भी अधिक लगता था और आए दिन सड़क पर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती थी. लेकिन अब इस रेल परियोजना से उन सारी समस्याओं से निजात मिलेगा और कोलकाता से लोड होकर यह सामान सीधा नेपाल में रेल से प्रवेश कर जाएगा. बता दें की बथनाहा से नेपाल तक कुल चार रेलवे स्टेशन है.

Share This Article
More from ARARIAMore posts in ARARIA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *