गया: बिहार के गया में विदेशी शरा’ब और बी’यर लोड कंटेनर ट्रक को पुलिस की टीम ने पकड़ा है. कंटेनर ट्रक में करीब 50 लाख से अधिक मूल्य की ‘श’राब लोड बताई जा रही है, जिसे बरामद किया गया. कुल 690 पेटियों में 8280 बोतल विदेशी श’राब और बी’यर की बरामदगी की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मद्य निषेध इकाई से गया पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ शराब तस्करों द्वारा भारी मात्रा में यूपी से अवैध शराब की बड़ी खेप को बिहार में लाया जा रहा है. इस तरह की सूचना मिलने के बाद गया एसएसपी आशीष भारती ने शेरघाटी एएसपी के रामदास के नेतृत्व में शेरघाटी और आमस थाना की पुलिस को मिलाकर विशेष टीम का गठन किया. गठित विशेष टीम के द्वारा आमस थाना अंतर्गत ताराडीह मोड पर वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में ताराडीह मोड़ पर वाहनों की चेकिंग के दौरान एक कंटेनर ट्रक को रोकने के लिए पुलिस की टीम ने इशारा किया. किंतु उसका चालक वाहन को घुमाकर भागने की कोशिश करने लगा. सतर्क रही पुलिस की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कंटेनर ट्रक को कब्जे में लिया और मौके से चालक की गिर’फ्तारी कर ली. इसके बाद कंटेनर की तलाशी ली गई तो उसमें से शरा’ब की पेटियां ही पेटियां मिली।
विभिन्न ब्रांडों के कुल 595 पेटी विदेशी श’राब और 95 पेटी बियर की बरामद’गी की गई है. इस तरह कुल 690 पेटी विदेशी श’राब और बी’यर की पेटियां ब’रामद हुई है, जो कि कुल 8280 बोतल है. इसकी कीमत अनुमानित तौर पर करीब 50 लाख से अधिक की होने की बात सामने आ रही है. गिर’फ्तार चालक का नाम रामाकांत है, जो कि यूपी के फिरोजाबाद जिला अंतर्गत जसराना थाना के नगला कौशल गांव का रहने वाला है.
Be First to Comment