Press "Enter" to skip to content

बिहार: 26 रेल पटरियों को चु’राकर भाग रहा था लोहा त’स्कर गैं’ग, कर्मचारी की पड़ी नजर तो 6 धरा’ए

भागलपुर:  बिहार हमेशा से अपने अजीबो – गरीब मामलों को लेकर सुर्ख़ियों में बना रहता है। यहां कभी पुल की चो’री की खबरें आती है तो कभी मोबाइल टावर की चो’री की घट’नाएं निकल कर सामने आती है। अब एक ताजा मामला बांका से निकल कर सामने आ रहा है। जहां चो’रों ने रेल पटरी की चो’री की घटना को अंजाम दिया है।

rail track theft in banka news as gang arrested for indian railways  property theft news skt | बिहार: 26 रेल पटरियों को चुराकर भाग रहा था लोहा  तस्कर गैंग, ट्रैक पर काम

दरअसल, भागलपुर-दुमका रेलखंड पर दिनदहाड़े रेल की पटरी चो’री करने में आधा दर्जन चोर जुटे हुए थे। ये लोग बड़े ही आसनी से एक – एक कर पटरी की चो’री कर रहे थे और हाइड्रा वाहन से उसे अपने गोदाम पर पहुंचा रहे थे। तभी जब पटरी के मेंटिनेंस कार्यों को लेकर जब रेलवे के कर्मी उस ओर से गुजर रहे थे तो उनकी नजर अचानक इस ओर पड़ी। रेल कर्मी ने देखा कि चोरों का समूह बेफिक्र होकर पटरी चो’री करने में लगा हुआ था। जिसके बाद उन्होंने तुरंत इस घ’टना की जानकारी आरपीएफ को दी गयी। उसके बाद मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने पटरी चो’री करते हुए चो’रों को रंगे हाथों अरे’स्ट कर लिया।

जानकारी के अनुसार, लोहा त’स्करों ने रेलवे की पुरानी पटरी को निशाना बनाया है। ये लोग बाराहाट-मंदार हिल रेलवे स्टेशन के बीच रेल की पटरियों कर  चोरी कर फरार होने का काम कर रहे थे। लगभग 26 से अधिक पटरियों को अपनी गाड़ी में इन्होंने लाद लिया था। लेकिन, इस बार वो चो’री कर निकलने की तैयारी में थे अचानक इसपर एक कर्मी की नजर पड़ी और आरपीएफ को सूचना दी। आरपीएफ की टीम फौरन मौके पर पहुंची और सबको रंगे हाथों पकड़ लिया।

 बताया जा रहा है कि, रेल पटरियों को चु’राने वाला ये अंतरराज्जीय गि’रोह है। जिसमें से  6 शा’तिर पकड़े गए हैं। रेलवे के पीडब्ल्यूआइ विपिन कुमार ने बताया कि वह सीएसएम मशीन लेकर रेलवे ट्रैक के जरिये बाराहाट की ओर बढ़ रहे थे। इसी दौरान पीडब्ल्यूआइ ने देखा कि मंदारहिल बाराहाट सेक्शन के बीच टेलर और हाइड्रा पहले से खड़ी है, जिसे देखकर आरपीएफ इंस्पेक्टर रणधीर कुमार को सूचना दी गयी। हाइड्रा पर 26 पीस लोहे की पटरी लोड कर दी गयी थी। आरपीएफ इंस्पेक्टर को सूचना देने के साथ-साथ रेलकर्मी के कीमैन को भी सूचना दी गयी। इसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर के साथ एसआइ, एएसआइ व पुलिसकर्मी घट’नास्थल पर पहुंचे और छह लोगों को गिर’फ्तार कर लिया।

Share This Article
More from BHAGALPURMore posts in BHAGALPUR »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from RAILMore posts in RAIL »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *