छपरा: बिहार में शरा’बबंदी के बावजूद अन्य राज्यों से बड़ी मात्रा में श’राब चोरी छिपे लाई जा रही है। सारण उत्पाद विभाग की टीम द्वारा ऐसे वाहनों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. छपरा में उत्पाद विभाग की टीम को एक और सफलता मिली है. सारण जिले के माझी चेक पोस्ट पर मुर्गी का दाना लदे पिकअप वैन से बड़ी मात्रा में शरा’ब जब्त की गई है।
इस बात की जानकारी देते हुए उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने बताया कि सारण जिले मांझी स्थित चेक पोस्ट पर जब चेकिंग हो रही थी, उसी दौरान एक पिकअप वैन को रोका गया. वैन में मुर्गी का दाना लदा हुआ था. उसे रोक कर चेक किया गया तो उक्त पिअकप वैन से काफी मात्रा में विदेशी श’राब जब्त किया गया है. इस बीच उक्त पिअकप वैन को चला रहा ड्राइवर वहां से फ’रार हो गया।
छपरा में ज’हरीली श’राब से हुई मौ’तों के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसके बावजूद शरा’ब की त’स्करी के मामले सामने आते रहते हैं. तस्क’र शरा’ब को यहां से वहां पहुंचाने के लिए कई तरह के हथकंड अपनाते हैं. उत्पाद विभाग द्वारा की गई इस कार्रवाई से तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।
Be First to Comment