दरभंगा: दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में आज सोमवार को मेडिसिन वार्ड में आ’ग लग गई। इस घट’ना के बाद वार्ड में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। वार्ड में भर्ती मरीजों को उनके परिजन लेकर इधर-उधर भागने लगे। वहीं आनन-फानन में पूरे मेडिसिन वार्ड को खाली कराया गया।
बता दें कि, गर्मी में तपमान के बढ़ने के साथ ही आ’गलगी की घ’टनाएं भी बढ़ती जा रही है। वहीं डीएमसीएच में आ’ग लगने की वजह शॉ’र्ट सर्कि’ट को बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि, कर्मियों की कोशिश से आ’ग पर काबू पा लिया गया है।
वहीं घट’ना की सूचना मिलने पर मौके पर फा’यर बिग्रेड की 2 गाड़ियां भी पहुंची है। साथ ही डीएमसीएच के प्राचार्य ने वार्ड का निरीक्षण किया। मौके पर किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
घट’ना की सूचना देते हुए डीएमसीएच के प्रिंसिपल डाक्टर के एन मिश्रा ने बताया कि बिजली का तार वार्ड में बहुत ही जर्जर हालत में है। जिसकी वजह से शॉर्ट स’र्किट हुआ और आ’ग लग गई। फिलहाल इस आग’लगी में किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
Be First to Comment