छपरा: छपरा शहर में जदयू नेता के द्वारा एक व्यक्ति की पी’टकर ह’त्या किए जाने का मामला सामने आया है. उक्त व्यक्ति की मौत 1 महीने वेंटिलेटर रहने के बाद पटना में हुई है जिसके बाद श’व का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन श’व को लेकर घर पहुंचे. वहीं इस घट’ना की सूचना के बाद जदयू नेता परिवार सहित फ’रार हो गया है. मामला पारिवारिक वि’वाद का बताया जा रहा है. घट’ना शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत काशी बाजार मोहल्ला स्थित प्रकाश सिंह लॉज का है. जहां स्व’गीर्य फुलेना सिंह के पुत्र प्रकाश नारायण सिंह की एक महीने पहले उनके भाई प्रताप नारायण सिंह एवं पुत्र जदयू नेता विशाल सिंह राठौर के द्वारा पि’टाई की गई थी.
पि’टाई के बाद विगत 29 मार्च को उन्हें छपरा सदर अस्पताल से रेफर किए जाने के बाद पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां एक महीना वेंटिलेटर पर रहने के बाद उनकी मृ’त्यु हो गई. परिवार वाले इस मामले में पुलिस पर भी दो’षारोपण कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस की लापरवाही के कारण आरो’पी की गि’रफ्तारी नहीं हुई और राजनीति के प्रभाव में उन लोगों ने जैसे-तैसे 10 दिन पहले बेल भी ले लिया. उनकी मौ’त के बाद पुलिस हरकत में आई है और आरो’पियों की धर पकड़ में लगी तो सभी लोग फरार हो चुके थे. मामला पाटलिपुत्र थाना में दर्ज किया गया था.
एक महीने पहले हुए पारिवारिक क’लह के बाद मा’रपीट में प्रकाश नारायण सिंह के द्वारा जब भगवान ने थाने में एफ आई आर दर्ज कराया गया तो थाना के प्रयास से मामला सुलह करा दिया गया था. लेकिन घर पहुंचने के बाद उन लोगों के द्वारा पुनः मार’पीट की गई. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घा’यल हो गए थे और उन्हें छपरा सदर अस्पताल के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया था. मृ’तक की पत्नी मीरा सिंह के द्वारा पाटलिपुत्र थाने में प्रताप नारायण सिंह, उनके पुत्र जदयू नेता विशाल सिंह राठौर, विवेक एवं विक्रांत सहित कुल 7 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. जिसके बाद वे लोग राजनीतिक पहुंच के कारण गिर’फ्तारी से बचते रहे और इसी क्रम में विगत 10 दिन पहले उन लोगों के द्वारा बेल भी ले लिया गया।
Be First to Comment