Press "Enter" to skip to content

बिहार में PFI की परतें खोल रही CBI, 8 शहरों में ताबड़तोड़ छापे, फंडिंग और बैंक खातों की हो रही जांच

पटना: बिहार में पीएफआई के ठिकानों पर सीबीआई की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। फुलवारीशरीफ में पीएफआई के मॉड्यूल का खुलासा जुलाई, 2022 में होने के बाद से देशभर में फैले इसके नेटवर्क की लगातार जांच एनआईए कर रही है। अब तक देशभर में 60 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी हो चुकी है। इसमें बिहार के एक दर्जन जिले शामिल हैं। इसी क्रम में मंगलवार को बिहार समेत चार राज्य के 16 स्थानों में हुई एनआईए की छापेमारी में कुछ नए जिलों सीवान, शिवहर, पूर्णिया, अररिया, दरभंगा में छापेमारी हुई। वहीं पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, कटिहार में दूसरी-तीसरी बार छापेमारी हुई है।

26 अप्रैल को 8 जिलों में सीबीआई की रे’ड
मंगलवार को बिहार के आठ स्थानों सीवान, शिवहर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, कटिहार, अररिया, पूर्णिया और पूर्वी चंपारण में जांच एजेंसी को तलाशी में बड़ी संख्या में संवेदनशील दस्तावेजों और डिजिटल डिवाइस मिले। शुरुआती जांच में कई संवेदनशील बातें उजागर हुई हैं।

इसमें आतं’की साजिश, कई संवेदनशील स्थानों की जानकारी एवं नक्शा के अलावा कई अन्य तरह की जानकारी मिली है। हालांकि डिजिटल उपकरणों में लैपटॉप, मोबाइल, पेन ड्राइव समेत अन्य की समुचित जांच के बाद इनमें बंद कई अहम जानकारी एनआईए के हाथ लगने की संभावना है। इसमें इनके पूरे नेटवर्क और इनके कमांड सेंटरों को लेकर कई अहम जानकारी मिल सकती है। फिलहाल इन सभी डिजिटल साक्ष्यों से तमाम तरह की जानकारी को सुरक्षित निकालने के लिए इन्हें केंद्रीय फॉरेंसिक लैब भेजी गई है।

फंडिंग और बैंक खातों को खंगाल रही CBI
चार राज्यों बिहार, गोवा, यूपी और पंजाब के 16 शहरों में पीएफआई के संदिग्धों के ठिकाने की तलाशी के दौरान एक लाख कैश भी बरामद किए गए हैं। बिहार में मौजूद ठिकानों से बैंक में लेनदेन से जुड़े कुछ कागजात भी बरामद किए गए हैं। इस आधार पर राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को संचालित करने में जो लोग लगातार फंडिंग करने में जुटे हैं, उनके बारे में कई अहम खुलासे होंगे। इससे पहले एनआईए ने आतंकी फंडिंग के मामले में कर्नाटक, केरल में कई स्थानों पर रेड की थी, जिसमें अरब देशों से पैसे आने और हवाला के जरिए इसके कई स्थानों पर ट्रांसफर करने की बात सामने आई थी। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार समेत अन्य राज्यों के कई शहरों में एनआईए कुछ समय पहले छापेमारी कर चुकी है। इस दौरान टेरर फंडिंग से जुड़ी कई बात सामने आई थी। पैसे केरल, कर्नाटक के सुदूर शहरों में मौजूद बैंक शाखाओं से पश्चिम चंपारण, मुजफ्फरपुर समेत अन्य जिलों में कुछ लोगों के खाते में भेजे गए थे।

 

अब तक 13 संदिग्धों की हो चुकी गिर’फ्तारी
एनआईए फुलवारीशरीफ मॉड्यूल में अब तक 13 संदिग्धों को गिर’फ्तार कर चुकी है और 7 जनवरी, 2023 को पहली चार्जशीट भी कोर्ट में प्रस्तुत कर चुकी है। हालांकि 17 संदिग्धों में चार की तलाश अब भी जारी है। इनमें मोतिहारी के पीएफआई में चल रहे अवैध कैंप का ट्रेनर समेत अन्य शामिल हैं। 25 अप्रैल को हुई छापेमारी में 16 अलग-अलग लोगों के ठिकानों को खंगाला गया है। इससे इस पूरे नेटवर्क में कई नए संदिग्धों के नाम सामने आने की संभावना है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *