Press "Enter" to skip to content

बिहार में कहर बरपा रही गर्मी, क्लास रूम में बेहोश हुईं कई छात्राएं, स्कूल में मची अफरा-तफरी

सहरसा : बिहार में बढ़ती गर्मी जा’नलेवा होती जा रही है। मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद अब भी राज्यभर में सरकारी और निजी स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। स्कूल संचालन के समय में बदलाव तो किए गए हैं बावजूद इसके स्कूली छात्र-छात्राओं को स्कूल आने जाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। सहरसा में भीषण गर्मी के कारण दर्जनभर से अधिक छात्राओं की तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

सहरसा में एक ही स्कूल की 15 छात्राएं बीमार, भीषण गर्मी में छोटे से रूम में  होती पढ़ाई, 2 की हालत गंभीर | In Saharsa, more than 10 girl students of the

दरअसल, बिहार में पारा 44 डिग्री तक पहुंच चुका है। हीटवेव ने लोगों का घर से बाहर निकलना दूभर कर दिया है। पटना, शेखपुरा, मोतिहारी, खगड़िया, सुपौल समेत 33 जिलों में हीट वेव को लेकर  मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। लोगों से तेज धूप में घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है। इसके बावजूद कई जिलों में स्कूल खुले हैं। इसी दौरान सहरसा में अत्यधिक गर्मी के वजह से राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय की करीब एक दर्जन से ऊपर छात्राओं की तबीयत अचानक खराब हो गयी।

आनन-फानन में प्रधानाचार्य द्वारा सभी छात्रा को सदर अस्पताल में करवाया गया। गुरुवार को छात्राएं अपने-अपने क्लास रूम में पढ़ाई कर रही थीं। अचानक क्लास 6 में पढ़ने वाली छात्रा ताशु प्रिया क्लास रूम में बेहोश होकर गिर गयी। उसके बाद धीरे-धीरे और छात्रा सबकी तबीयत खराब होने लगी। छात्राओं को पेट में दर्द, उल्टी-दस्त और किसी को पेट दर्द की शिकायत होने लगी। जिसके बाद आनन-फानन में सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें दो छात्राओं की हालत गंभीर है।

राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय विद्यालय+2 के प्राचार्य भूपेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि एक बच्ची नर्वस हुई थी। इसकी जानकारी शिक्षिका द्वारा दी गयी। इसके बाद फ़ौरन बाइक पर बच्ची को बैठाकर सदर अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती करवाए, जहां इलाजरत हैं। इसके अलावे दर्जनभर बच्चियां भी अस्पताल गयीं। बता दें कि स्कूलों का संचालय मॉर्निंग शिफ्ट में जरूर किया जा रहा है लेकिन सुबह 8 बजे के बाद गर्मी और हिटवेव अपना असर दिखाने लग रहा है। स्कूल से लौटते वक्त तेज धूप और लू का छात्र-छात्राओं को सामना करना पड़ रहा है।

 

Share This Article
More from SAHARSAMore posts in SAHARSA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *