मुजफ्फरपुर: शहर के मलीघाट स्तिथ रास वर्ल्ड मार्शल आर्टस् क्लब मे “इंडिया ज़ेन डू शिन कराटे फेडरेशन” के तात्वाधान मे 12वीं कराटे बेल्ट ग्रेडिंग टेस्ट प्रतियोगिता -2023 का आयोजन किया गया। जिसमें की रास वर्ल्ड मार्शल आर्ट्स् के मुजफ्फरपुर, सोनपुर व नरकटियागंज ब्रांच के कुल 75 कराटे खिलाड़ियो नें भाग लिया जिसमें से कुल 61 खिलाड़ियों ने परिक्षा पास किया।
कराटे बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता मे सफल सभी खिलाड़ियो को “इंडिया ज़ेन डू शिन कराटे फेडरेशन” के चेयरपर्सन ग्रैंडमास्टर सिहान ई राहुल श्रीवास्तव ने बेल्ट बांधकर, प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया। इसके साथ ही बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता मे टॉप करने वाले खिलाड़ी हिमांशु राज को एडवांस ब्लैक बेल्ट के साथ गोल्ड मेडल, जाह्नवी श्री सिल्वर मेडल व रिधान झा को ब्रांज मेडल देकर सम्मानित किया गया।
बेल्ट प्रमोशन पाने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
हिमांशु राज (एडवांस ब्लैक बेल्ट), जाह्नवी श्री एवं रिधान झा (ब्राउन बेल्ट), आदित्य राज ठाकुर, जायद, कृष राज आदित्य चौबे (ब्लू बेल्ट), हिमांशु भगत, श्रृणिका परासर, अभिउदय सिन्हा, आत्म ज्योति, अनमोल आरंभ (ग्रीन बेल्ट), आयूष, प्रजवल, आकाश पटेल, जाकिर, यस राज, प्रियांशी (ऑरेंज बेल्ट), व कृषभ, तेजस राज, पुलकित पुष्कर समेत बाकी सभी खिलाड़ियों को (येल्लो बेल्ट) मे प्रमोशन दिया गया। इसके साथ ही इंडिया ज़ेन डू शिन कराटे फेडरेशन के सचिव सेंसई शिल्पी सोनम, मुख्य परीक्षक सेंसई आशिफ अनवर, सूरज पंडित, बबली सिंह, उपासना आनंद निणार्यक के रूप मे सामिल हुए।
Be First to Comment