मुजफ्फरपुर: आज मंगलवार को चमकी के प्रति जागरूक करने के लिए विभाग लगातार नए प्रयोग कर रहा है। जिला भीबीडीसी विभाग इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के तहत आने वाले निजी चिकित्सकों के पेशेंट वेटिंग रूम में चमकी को धमकी के पोस्टर लगाएगा। इस संबंध में जिला भीबीडीसी पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार ने कहा कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के मुजफ्फरपुर चैप्टर के सचिव ने मैसेज के माध्यम से अपने सभी निजी चिकित्सकों को चमकी पर अपने क्लीनिक में जागरूक करने को कहा है। इसके तहत उन्हें राज्य से प्राप्त बैनर निजी चिकित्सकों को दिए जाएगें। बैनर में निशुल्क एंबुलेंस सेवा 102 और टोल फ्री नंबर 104 का भी जिक्र के साथ चमकी की तीन धमकियां खिलाओ, जगाओ और अस्पताल ले जाओ के बारे में अंकित होगा।
वितरण के साथ पढ़कर सुनाया जाएगा हैंडबिल:
डॉ सतीश ने कहा कि 17 अप्रैल से 24 अप्रैल तक एईएस प्रभावित क्षेत्रों में हैंडबिल का वितरण किया जाएगा। वितरण के साथ ही आशा के द्वारा उसमें लिखे गए संदेशों को पढ़कर भी सुनाया जाएगा। इसके बाद ही आशा गृहस्वामी से अपने रजिस्टर पर दस्तखत कराएगी। आशा को प्रतिदिन किए गए कार्य का व्हाट्सएप ग्रुप पर फोटो भी भेजना होगा। निर्देश के अनुसार कार्य नहीं करने पर आशा के विरूद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। महिला पर्यवेक्षिका, एएनएम तथा आशा फैसिलिटेटर आशा के हैंडबिल के कार्यों की मॉनिटरिंग करेंगी।
एईएस जागरूकता को चौपाल का हो रहा आयोजन:
डॉ सतीश ने कहा कि चमकी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गांव में चौपाल का आयोजन हो रहा है। चौपाल का मुख्य मकसद वैसे अभिभावकों को चमकी के प्रति संजीदा करना है जिनके बच्चे एईएस के ग्रुप में आते हैं। चौपाल में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बीएचएम, बीसीएम सभी अपना शत प्रतिशत योगदान दे रहे हैं। इसके अलावे कालाजार के लिए हो रहे छिड़काव के दौरान भी चमकी पर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
Be First to Comment