Press "Enter" to skip to content

रोहतास के फल मंडी में लगी शा’र्ट स’र्किट से भी’षण आ’ग, कई दुकानें हुई ज’लकर खा’क

रोहतास: गर्मी के बढ़ने के साथ ही बिहार में अ’गलगी की घट’नाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं. बिहार के अलग-अलग जिलों से आ’ग लगने की घट’नाएं सामने आ रही हैं. अ’गलगी का ताजा मामला बिहार के रोहतास जिले से है जहां फल मंदी में भीषण आ’ग लग गई. इस घ’टना के बाद स्थानियों लोगों में अफरा-तफरी मच गई.

Aaj ke mandi bhav fruit market. आज के मंडी भाव क्या रहे, जानें फ्रूट बाज़ार  के भाव

 

यह हा’दसा शुक्रवार की रात विक्रमगंज थाना क्षेत्र में तेंदुनी चौक के पास का है. जहां फल मंडी में अ’गलगी की घट’ना हुई.  बताया जा रहा है कि आ’ग देखते ही देखते इतनी भीषण तरीके से फैली कि आ’ग की लपटें काफी दूर तक देखी जा सकती थी. वही आ’ग इतनी भीषण थी कि स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड के कर्मियों के साथ मिलकर किसी तरह आग पर काबू पाया.

जानकारी के अनुसार इस अ’गलगी में लाखों रुपये के सामान बर्बाद होने की सूचना मिली है. शहर अंतर्गत विक्रमगंज थाना क्षेत्र के तेंदुनी चौक के पास फल मंडी में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि फल मंडी में आग शॉ’र्ट स’र्किट के कारण लगी है.

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from ROHTASMore posts in ROHTAS »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *