बिहार: यूट्यूबर मनीष कश्यप की तमिलनाडु केस में गिर’फ्तारी के वि’रोध में बुलाए गए बिहार बंद का कई जिलों में असर देखने को मिला। गुरुवार को बेतिया लेकर समस्तीपुर तक कई जगहों पर मनीष कश्यप के समर्थकों ने चक्का जाम करके प्रदर्शन किया। इससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। राष्ट्रीय जन जन पार्टी (आरजेजेपी) की ओर से यह बंद बुलाया गया। ब्राह्मण-भूमिहार एकता मंच ने भी बंद का समर्थन किया है।
भोजपुर जिले के सहार में बरूही और गुलजारपुर इलाके में मनीष कश्यप के समर्थकों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। लोगों ने रोड पर टायर भी जलाए। पीरो का लोहिया चौक भी जाम कर दिया गया। औरंगाबाद जिले के गोह में बिहार बंद को लेकर प्रदर्शनकारी सड़क पर उतरे और शहीद जगतपति चौक पर जाम लगा दिया।
पश्चिमी चंपारण जिले में बंद को लेकर पुलिस सुबह से मुस्तैद नजर आई। मझौलिये में सुबह 8 बजे से ही पुलिसकर्मी एनएच 727 पर तैनात हो गए। मनीष कश्यप के समर्थकों ने सरिसवा से रामगढ़वा-रक्सौल रोड को धनकुटवा में बांस लगाकर जाम कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो प्रदर्शनकारी भाग खड़े हुए और फिर जाम खुल गया।
समस्तीपुर के सरायरंजन में सुबह 7 बजे के बाद गांधी चौक, दलसिंहराय में महावीर चौक और मोहिउद्दीनगर में पटोरी महनार रोड को नंदनी ठाकुर चौक पर जाम कर दिया गया। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर ज’लाए और मनीष कश्यप की रिहाई की मांग की। बंद की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
नवादा में यूट्यूबर मनीष कश्यप के समर्थन में बिहार बंद को लेकर गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर युवाओं ने जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने पटना-रांची रोड पर नोनाय मोड़ के समीप चक्का जाम किया। इससे वाहनों की लंबी लाइन लग गई। जहानाबाद जिले में भी प्रदर्शनकारियों ने बभना-सकूराबाद पथ समेत कई सड़कें जाम की।
रोहतास जिले में नौहट्टा प्रखंड मुख्यालय पर युवाओं ने सड़क जाम करने के साथ बाजार को भी बंद करा दिया। पूर्णिया में श्रीनगर रोड पर जगैली चौक पर युवकों ने चक्का जाम किया।
Be First to Comment