वैशाली: बिहार में पिछले 6 साल से पूर्ण शरा’बबंदी है। इसे कड़ाई से लागू कराने की जिम्मेदारी पुलिस को दी गयी है लेकिन जिन कंधों पर यह जिम्मेदारी सौंपी गयी है वहीं इस कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं। वैशाली के महुआ थाना पुलिस की जो मजदूरों को उनकी मजदूरी के एवज में पैसे की जगह शरा’ब की बोतलें देने का काम किया। श’राब की बोतल छिपाकर ले जा रहे मजदूर ने भी यह साफ तौर पर कहा कि थाना परिसर में काम करने के बाद उन्हें श’राब की बोतल मजदूरी के रुप में मिली है जिसे वे घर ले जा रहे है। श’राब की बोतल ले जाते मजदूर का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल कोर्ट के आदेश के बाद जब्त किये गये ज’हरीली शरा’ब को महुआ थाना परिसर में विनिष्टिकरण का काम किया जा रहा था। शरा’ब को नष्ट करने में मजदूरों को भी लगाया गया था। श’राब नष्ट करने के कारण में लगे मजदूर ने जब अपना मेहनताना मांगा तो उसे पैसे नहीं दिया गया। उसे शरा’ब की बोतल थमा दी गयी। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में मजदूर श’राब की बोतल गमछा में छिपाकर ले जाते दिखा।
मजदूर से जब वीडियो बनाने वाले ने इस संबंध में पूछा तो उसका कहना था कि काम करने के बदले में उसे श’राब की बोतल मिली है। जिसे गमछे में छिपाकर वह ले जा रहा है। वही थाने के ड्राइवर धीरेंद्र कुमार सिंह भी अपने कमरे में श’राब की बोतल छिपाकर ले जाते देखे गये। इस वीडियो की सच्चाई क्या है यह तो पुलिसिया जांच का विषय है। लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो से महुआ थाना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल जरूर उठ रहे हैं।
Be First to Comment