पटना: राजधानी पटना में एक मोबाइल कंपनी के बड़े अधिकारी का अपह’रण कर लिया गया है हालांकि पुलिस इसे अपह’रण के बजाए गुमशुदगी बता रही है। किडनै’पर्स ने मोबाइल पर मैसेज भेजकर अधिकारी के परिजनों से बड़ी फिरौती मांगी है। बीते 4 मार्च की रात भागलपुर जाने के लिए पटना जंक्शन पहुंचे मोबाइल कंपनी का अधिकारी अचानक लापता हो गया था।
अपहृ’त अधिकारी मोबाइल कंपनी का मैनेजर सुमन सौरव बताया जा रहा है, जो भागलपुर के तेतारपुर के रहने वाले हैं और मूलत: बांका जिले से ताल्लुक रखते हैं। सुमन सौरभ बीते तीन मार्च को कंपनी की मीटिंग में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे थे। रात में एग्जीबिशन रोड स्थित एक होटल में रुके और मीटिंग खत्म के बाद 4 मार्च को वापस भागलपुर जाने के लिए पटना जंक्शन पहुंचे थे।सीसीटीवी फुटेज में रात 9.30 बजे सुमन पटना जंक्शन परिसर में घूमते देखे गए हैं। इसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं चल रहा है।
पांच मार्च की रात सुमन सौरभ की मां सरिता देवी के मोबाइल पर सुमन के मोबाइल से वाट्सएप पर मैसेज आया। किडनैपर्स ने दो दिन के भीतर 25 लाख रुपए सुमन के खाते में भेजने को कहा है और ऐसा नहीं करने पर उसकी हत्या की धमकी दी है। इस मामले को पहले तो पुलिस ने रफा-दफा करने की कोशिश की लेकिन बाद में रेल आईजी राजेश त्रिपाठी के हस्तक्षेप के बाद सोमवार की देर रात को रेल पुलिस ने अपहरण के बजाय गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है।
Be First to Comment