गोपालगंज: गोपालगंज में पिछले दिनों क्रिकेट खेलने के वि’वाद को लेकर एक युवक की बेरहमी से ह’त्या कर दी गई थी, जबकि एक अन्य किशोर गं’भीर रूप से घा’यल हो गया था। इस घट’ना के विरोध में भारी ब’वाल हुआ था और पुलिस को हालात काबू करने के लिए गो’ली तक चलानी पड़ गई थी। इस मामले में गोपालगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।पुलिस ने यूपी की तर्ज पर ह’त्याकांड के आरो’पियों के घर पर बुलडोजर चलाने का फैसला लिया है। टाउन थाने की पुलिस जल्द ही ह’त्याकांड के आरो’पियों को घर पोस्टर चिपकाएगी है। तय समय सीमा के भीतर अगर आरो’पी पुलिस के सामने सरेंडर नहीं करते हैं तो उनके घर पर बुलडोजर चला दिया जाएगा।
दरअसल, बीते 27 जनवरी को नगर थाना क्षेत्र के बसडीला में क्रिकेट खेलने के वि’वाद को लेकर एक युवक की बेरहमी से ‘ह’त्या कर दी गई थी। देर शाम जब अंकित कुमार सब्जी खरीदने बाजार जा रहा था इसी दौरान बद’माशों ने गला दबाकर ह’त्या कर दी थी जबकि तीन अन्य युवकों को चा’कू गो’द कर घा’यल कर दिया था।
गंभी’र रूप से घा’यल एक युवक का इलाज के लिए गोरखपुर रेफर किया गया था। घ’टना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने आरो’पी के घर के पास शव को सड़क पर रखकर जम’कर हंगा’मा मचाया था। आरो’पियों की गिर’फ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने पुलिस के खिलाफ जमकर ना’रेबाजी की थी। इसी बीच प्रदर्शन कर रहे कुछ लोगों ने आरो’पी के घर पर पत्थरबाजी शुरू कर दी थी।
घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में करने के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर ला’ठीचार्ज कर दिया था। जिसके बाद मामला शांत होने के बजाए और भड़क गया था। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर प’थराव शुरू कर दिया थी। लोगों के आक्रोश को बढ़ता देख पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फा’यरिंग शुरू कर दी थी और किसी तरह से हालात को काबू में किया था। अब मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने ह’त्याकांड के आरो’पियों के घर जल्द ही पोस्टर चिपकाएगी, अगर तय समय सीमा के भीतर आरो’पी पुलिस के सामने नहीं आते हैं तो उनके घरों पर बुलडोजर चला दिया जाएगा।
Be First to Comment