Press "Enter" to skip to content

राजधानी एक्सप्रेस में छात्राओं से छे’ड़छाड़, शरा’ब के न’शे में धु’त ITBP और सेना का जवान गिर’फ्तार

बिहार: डिब्रूगढ़ से दिल्ली आ रही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में स्कूली छात्राओं से छेड़’छाड़ का श’र्मनाक मामला सामने आया है। छे’ड़छाड़ के आरो’प में बिहार की छपरा रेलवे पुलिस ने सेना के दो जवानों को गिर’फ्तार किया है।

molestation in dibrugarh delhi rajdhani express as army and itbp jawan  arrested in chapra bihar skt | Bihar: डिब्रूगढ़-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस  में छात्रा से छेड़खानी, नशे में धुत्त सेना ...

दोनों जवान न’शे की हालत में पाए गए। चलती ट्रेन में यह अ’श्लील हरकत हाजीपुर और छपरा के बीच हुई। पी’ड़ित छात्राएं सिक्किम नॉर्थ के जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाई करती हैं।

जानकारी के मुताबिक, डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में सवार नवोदय विद्यालय की 8 छात्राएं एजुकेशनल टूर पर दिल्ली जा रही थीं। उनके साथ एक महिला और एक पुरुष टीचर भी थे। चलती ट्रेन में सेना के दो जवानों ने न’शे की हा’लत में छात्राओं से छे’ड़छाड़ की। दोनों जवान लड़कियों को अ’श्लील वीडियो भी दिखा रहे थे।

छात्राओं ने उनसे तंग आकर अपने शिक्षकों को जानकारी दी। टीचर ने कोच में मौजूद टीटीई को बुलाया। इसके बाद सोनपुर रेलवे कंट्रोल रूम को सूचना दी गई। ट्रेन के छपरा पहुंचते ही रेलवे पुलिस ने दोनों जवानों को पकड़ लिया। उन्हें गिर’फ्तार कर लिया गया है। दोनों न’शे की हालत में पाए गए। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *