Press "Enter" to skip to content

बिहारः चुनावी रं’जिश में हिं’सा, 2 बसों पर हम’ला; यात्रियों ने कैसे बचाई जान?

नालंदा: बिहार के नालंदा से नगर निकाय चुनाव के परिणाम को लेकर हिं’सा की खबर आई है। दीपनगर थाना क्षेत्र के वीजबनपर गांव के समीप चुनावी रंजि’श को लेकर गोप ट्रांसपोर्ट कंपनी के 2 बसों पर बद’माशों ने हम’ला कर दिया। समय रहते बस पर सवार यात्रियों  बस से उतरकर अपनी जान बचाई ।

बिहारः चुनावी रंजिश में हिंसा, 2 बसों पर हमला; यात्रियों ने कैसे बचाई जान?

बस मालिक अजय गोप ने बताया कि नगर निगम के वार्ड संख्या 50 से उनके मित्र चुनाव लड़ रहें थे। जिनके समर्थन में उन्होंने प्रचार प्रसार किया था। उनके मित्र चुनाव जीत गए। उसी खुन्नस में विपक्षी उम्मीदवार के समर्थक और उसके गुर्गे ने पहले विजवनपुर के समीप बस को रुकवा लिया और चुनाव में खर्च हुए रुपए की मांग करने लगा। ड्राइवर और खलासी के साथ मार’पीट करते हुए बद’माशों ने पैसेंजर से कलेक्शन किए हुए रुपए भी लू’ट लिए।

इस संबंध में उन्होंने रविवार को इस मामले में अज्ञात के खि’लाफ स्थानीय थाना में आवेदन दिया था लेकिन पुलिस ने  कोई कार्रवाई नहीं की।  उधर, पुलिस से शिकायत करने से विपक्षी और आक्रो’शित हो गए।

आज सोमवार को जब चालक बस को लेकर जा रहा था तो बद’माशों ने बस को रुकवा कर ‘हम’ला कर दिया। दो गाड़ियों में ज’मकर तो’ड़फोड़ की जिससे बस के अंदर अफरा-तफरी मच गयी। यह देख कर सभी पैसेंजर गिरते पड़ते भाग निकले। मा’रपीट और बस में तो’ड़फोड़ का आ’रोप एक राजद नेता पर लगाया गया है ।

दीपनगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार जायसवाल ने बताया कि इस मामले में बस मालिक के द्वारा आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। चुनावी रं’जिश को लेकर घट’ना को अंजाम दिया गया है। जल्द ही बद’माशों को गि’रफ्तार कर लिया जाएगा ।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from ELECTIONMore posts in ELECTION »
More from NALANDAMore posts in NALANDA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *