बिहार: पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल अंतर्गत गया-कोडरमा सेक्शन के टनकुप्पा स्टेशन पर मंगलवार की अहले सुबह अप लाइन में मालगाड़ी के 3 वैगन बेपटरी हो गए। इसके कारण ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया। धनबाद-गया इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित तीन ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया। साथ ही कई ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित किया गया है।
बताया गया कि कोडरमा-गया रेलखंड के बीच टनकुप्पा स्टेशन पर सुबह 03.15 बजे प्वाइंट संख्या 51/एबी अप लाइन पर मालगाड़ी के 03 वैगन रेल पटरी से नीचे उतरकर दुर्घ’टनाग्रस्त हो गया। गोमो एवं गया से दुर्घ’टना राहत यान पहुंच चूका है।
ट्रेनों का परिचालन रद्द रहने तथा रूट बदले जाने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। धनबाद गया इंटरसिटी पकड़ने के लिए काफी संख्या में यात्री पूर्व दिनों की तरह गझण्डी,गुरपा,पहाड़पुर स्टेशन स्टेशन पहुंचे थे। जब उन्हें पता चला कि ट्रेनों का परिचालन रद्द है तो उन्हें वापस लौटना पड़ा।
इसी तरह देहरादून एक्सप्रेस के यात्री भी पहाड़पुर स्टेशन पर परेशान दिखे क्योंकि इस ट्रेन का परिचालन दूसरे रूट से कराया गया। जंक्शन पर भी कई ट्रेनों को रूट बदलकर चलाए जाने से यात्री परेशान रहे।
Be First to Comment