Press "Enter" to skip to content

छपरा में 80 से अधिक मौ’त के बाद जागी पुलिस: कुख्यात शरा’ब त’स्कर अखिलेश यादव गिर’फ्तार

छपरा: बिहार में जह’रीली शरा’ब को लेकर वि’वाद छिड़ा है उसके कम होने के आसार फिलहाल तो नहीं ही दिख रहा है। इसकी मुख्य वजह इतने बड़े तादाद में हो रही मौ’त है। वहीं,इतनी बड़ी संख्या में हो रही मौ’त के बाद पुलीस प्रशासन भी थोड़ी एक्टिव हुई है और उसके द्वारा एसआईटी की टीम द्वारा जगह – जगह छापेमारी कर अबतक 94 श’राब त’स्कर को गिर’फ्तार कर लिया गया है ।

Bihar hooch tragedy: police arrested liquor smugglers and 94 businessmen  after 75 people death due to poisonous liquor in mashrakh chhapra saran -  छपरा में जहरीली शराब से 75 लोगों की मौत

इसके साथ ही इस इलाके का सबसे कुख्यात श’राब तस्कर अखिलेश राय और अखिलेश यादव को भी गिर’फ्तार कर लिया गया है। इसकी निशानदेही पर अबतक 17 हज़ार रुपए भी बरामद कर लिए गए हैं।

दरअसल, बिहार पुलिस द्वारा छपरा में जह’रीली श’राब से हुई मौ’त की जांच को लेकर एसआईटी की टीम गठित की गई है। इस टीम द्वारा रविवार की देर रात छा’पेमारी कर शरा’ब के 94 धं’धेबाजों को गिर’फ्तार किया गया। इसमें मुख्य रूप से मढौरा में रेस्टोरेंट संचालक पकड़ा गया। जबकी मांझी में ट्रैक्टर से उत्पाद पुलिस ने यूपी से आ रही श’राब पकड़ी। जिसमें पंद्रह लोग गिर’फ्तार भी किये गये। जिले भर से काफी मात्रा में श’राब व स्प्रिट बरा’मद की गई।

वहीं, इस छापेमारी अभियान में कई बार पुलिस और श’राब कारोबारियों के बीच मा’रपीट की भी सूचना मिली है। लेकिन, अभी तक कोई बड़ी ह’ताहत नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि, गड़खा में छा’पेमारी करने गयी पुलिस से कारोबारी उलझ गया। गड़खा के चिंतामनगंज में पुलिस जब छापेमारी करने पहुंची तो कारो’बारी व उसके परिवार वाले पुलिस से उलझ गए। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जुट गई। आरो’पी द्वारा पकड़े जाने के डर से श’राब को नाले में बहा दिया गया। पुलिस घर की तलाशी लेना चाह रही थी, लेकिन घर वालों ने दरवाजा बंद कर लिया।

गौरतलब हो कि, सारण में जह’रीली श’राब से मौ’तों का सिलसिला पांचवे दिन भी थमा नहीं है। अबतक यहां 80 से अधिक लोगों की जा’न जा चुकी है। इसके साथ ही अब यहां आंखों की रोशनी गंवाने वालों की संख्या बढ़ने लगी। मशरक में रविवार को एक व्यक्ति की आंखों की रोशनी छिन गयी। अब 31 लोगों की रोशनी छिन चुकी है।

Share This Article
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *