Press "Enter" to skip to content

बिहार: ट्रेनों में छा’पेमारी के दौरान ढाई करोड़ का सोना बरा’मद, DRI और RPF की कार्रवाई

बड़ी खबर: डीआरआई पटना की टीम ने गया स्टेशन पर छा’पेमारी कर करीब ढाई करोड़ रुपए का सोना बरा’मद किया है। गुप्त सूचना के आधार पर पटना से गया पहुंची डीआरआई की टीम ने आरपीएफ के साथ मिलकर छा’पेमारी की। छापेमारी के दौरान यह सफलता हाथ लगी है। इसम मामले में तीन लोगों को गि’रफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

2 26 crore gold recovered from Patna Junction two smugglers also arrested  gold biscuits recovered from Holi special train | Bihar: पटना जंक्शन से  2.26 करोड़ का सोना बरामद, दो तस्कर भी

दरअसल, पटना डीआरआई की टीम को अवैध सोना की त’स्करी की गुप्त सूचना मिली थी। जिसके बाद डीआरआई की टीम ने गया स्टेशन पर आरपीएफ के साथ मिलकर छापेमारी अभियान चलाया।

छापेमारी के दौरान गाड़ी संख्या 12379 सियालदह-अमृतसर जालियांवाला बाग एक्सप्रेस और सियालदह-नई दिल्ली हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस से तीन लोगों गिर’फ्तार किया गया।

गिर’फ्तार लोगों के पास से साढ़े चार किलो विदेशी निर्मित गोल्ड बार बरा’मद किया गया। बरामद सोना की कीमत दो करोड़ 57 लाख रूपए है। गिर’फ्तार सभी त’स्करों को डीआरआई की टीम अपने साथ पूछताछ के लिए पटना लेकर चली गई है।

Share This Article
More from GAYAMore posts in GAYA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *