Press "Enter" to skip to content

अम्मी भी वही और मम्मी भी: महिला की मौ’त के बाद आपस में उ’लझे हिंदू-मुस्लिम बेटे

लखीसराय: बिहार के लखीसराय से एक ऐसा मामला सामने आया है जो किसी फ़िल्मी कहानी से कम नहीं है। यहां एक महिला की मौ’त के बाद उसके दो बेटे आपस में भीड़ गए। एक बेटा हिंदू है जबकि दूसरा मुस्लिम। दोनों अपने धर्म के रीती रिवाज के अनुसार अपनी अम्मी/मां का अंति’म सं’स्कार करना चाहते थे। मामला जिले के चानन प्रखंड व थाना क्षेत्र के जानकीडीह गांव का है। महिला का एक बेटा मोहम्मद मोफिल है, जबकि दूसरे का नाम बबलू झा है।

hindu muslim brothers quarrel after mother death in lakhisarai to bury and  cremate bihar news gvk | 'मम्मी भी वही-अम्मी भी वही', महिला की मौत के बाद  आपस में उलझे हिंदू-मुस्लिम बेटे,

दरअसल, मृ’तक महिला रायका खातून की शादी एक मुस्लिम से हुई थी लेकिन उसके पहले पति ने उसे छोड़ दिया था। उस पति से महिला के दो बेटे हुए थे। एक मोहम्मद मोफिल, दूसरा मोहम्मद सोनेलाल। बाद में एक ब्राह्मण राजेंद्र झा को रायका खातून से प्यार हो गया और उसने महिला से हिंदू रीती रिवाज से शादी कर ली। हालांकि, उन्होंने कभी महिला का न तो धर्म परिवर्तन कराया और न ही अपना धर्म उनके ऊपर थोपा। शादी के बाद दोनों को एक बेटा बबलू और एक बेटी तेतरी हुई।

राजेंद्र झा अपनी पत्नी रायका खातून को लेकर एक दूसरे गांव में चला गया और चारों बच्चों के साथ रहने लगा। स्थानीय लोग कोई विवा’द न करें इसके लिए राजेंद्र झा ने अपनी पत्नी को हिंदू का नाम रेखा देवी दे दिया। हालांकि वे अपने धर्म को ही मानती थी और अपने पति के धर्म की भी इज्ज़त करती थी। लेकिन मंगलवार को उनकी मौ’त हो जाने के बाद मुस्लिम बेटा और हिंदू बेटा आपस में भीड़ गया। एक का कहना था कि अम्मी का अं’तिम संस्का’र मुस्लिम रीती रिवाज से हो जबकि एक कह रहा था कि मां का हिन्दू रीती रिवाज से अंति’म सं’स्कार किया जाए।

बाद में सूचना पाकर एएसपी सैयद इमरान मसूद मौके पर पहुंचे और दोनों बेटों को समझाया-बुझाया। वहीं, अब इस कहानी की चर्चा जिलेभर में हो रही है। जो लोग राजेंद्र झा और रायका खातून उर्फ़ रेखा देवी की प्रेम कहानी नहीं जानते थे अब वे लोग भी इस लव स्टोरी को जान गए हैं।

Share This Article
More from LAKHISARAIMore posts in LAKHISARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *