Press "Enter" to skip to content

सुधर नहीं रहे अफसर, पटना के बाद खगड़िया में बीडीओ ने दो भाइयों पर बरसाई ला’ठियां, जांच का आदेश

बिहार के खगड़िया जिले के परबत्ता के बीडीओ अखिलेश कुमार का आईटी भवन में दो छात्रों को बेरहमी से ला’ठी से पी’टने का वीडियो वायरल होने के बाद डीएम ने नगर निकाय चुनाव से उनको अलग कर दिया है। बताया जाता है लेलिननगर तेमथा के संजीत कुमार व उनके भाई सुप्रभात कुमार जाति व आवासीय प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर आवेदन देने सोमवार को आईटी भवन पहुंचे थे।

सुधर नहीं रहे अफसर, पटना के बाद खगड़िया में BDO ने दो भाइयों पर बरसाई लाठियां, जांच का आदेश

इसी बीच बीडीओ व छात्र के बीच पहले तू-तू मैं-मैं हुई, फिर देखते ही देखते बीडीओ ने दोनों भाइयों पर ला’ठियां बरसानी शुरू कर दी। इस घ’टना का किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

चुनाव से हटाए गये बीडीओ

उल्लेखनीय है कि गत 10 सितंबर से नगर निकाय चुनाव को लेकर आईटी भवन में नामांकन कार्य चल रहा है। प्रशासन द्वारा सुबह के 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन का समय निर्धारित किया गया है,  इसलिए इस समय में सरकारी कर्मी छोड़ आमलोगों की आवाजाही पर पाबंदी लगा दी गई है। पिछले सोमवार को नामांकन अवधि के दौरान लेलिननगर तेमथा के दोनों छात्र आईटी भवन में पहुंचे थे।

इसी बीच बीडीओ छात्र को देखकर बेरहमी से ला’ठी लेकर पी’टने लगे। इधर वीडियो वायरल होने को लेकर डीएम आलोक रंजन घोष ने बताया कि तत्काल प्रभाव से नगर निकाय चुनाव से बीडीओ को हटा दिया गया है। वहीं उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस मामले में एडीएम की अध्यक्षता में जांच की जाएगी और जो दोषी होगा उसपर कार्रवाई की जाएगी।

तीन सुरक्षा घेरा को पार कर पहुंचा था छात्र 

आईटी भवन तक पहुंचने के लिए तीन सुरक्षा घेरा को पार करते हुए छात्र आईटी भवन के मुख्य गेट तक पहुंचे थे। पुराने प्रखंड मुख्यालय का मुख्य गेट, आईटी भवन की दो जगहों पर बैरेकेडिंग की गई थी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *