Press "Enter" to skip to content

आरा में शिक्षक अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, बोले-डिप्टी सीएम बनते ही बदल गए तेजस्वी यादव

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव शुक्रवार को एकदिवसीय दौरे पर आरा में मौजूद हैं. इस दौरान भोजपुर सर्किट हाउस में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से मिलने और नौकरी की गुहार लगाने के लिए सीटेट और बीटेट पास अभ्यर्थी भी पहुंचे. लेकिन, सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए प्रशासन की टीम ने शिक्षक अभ्यर्थियों को सर्किट हाउस के बाहर ही रोक दिया, इसके बाद शिक्षक अभ्यर्थियों में खासी नाराजगी देखने को मिली.

सर्किट हाउस के गेट के पास जोरदार हंगामा, विरोध में नारे भी लगाए | Violent  commotion near the gate of Circuit House, slogans of Murdabad were also  raised - Dainik Bhaskar

सर्किट हाउस के गेट पर हाथ में तख्ती लेकर खड़े महिला और पुरुष अभ्यर्थियों का कहना था कि विपक्ष के नेता के तौर पर तेजस्वी यादव पटना में भी मिलने आये थे. आश्वासन दिया था कि पहली कैबिनेट की बैठक में शिक्षक अभ्यर्थियों को नौकरी दे दी जाएगी. लेकिन, वह आज तक पूरा नहीं किया, जिससे शिक्षक अभ्यर्थियों में अब मायूसी छाई हुई है. आज हम लोग तेजस्वी यादव से मिलने की पूरी कोशिश की लेकिन उनके सुरक्षा में तैनात अधिकारी और पुलिसकर्मी मिलने से मना कर दिया.

अभ्यर्थियों ने कहा कि तेजस्वी यादव अब हमलोगों को नजरंदाज कर रहे हैं. वो अपनी बात से मुकर रहे हैं. तेजस्वी से न मिलने से निराश एक महिला अभ्यर्थियों ने कहा कि अब हम लोग सड़क पर नहीं रहना चाहते हैं. सरकार अगर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है और सच में उनकी ऐसी मानसिकता है तो हम लोगों को नौकरी दे.

भोजपुर के मानसिक आरोग्यशाला का निरीक्षण करेंगे तेजस्वी 

वहीं इससे पहले तेजस्वी यादव ने आरा में जिले के सभी विधायकों से मुलाकात की. मुलाकात करने के बाद वह आरा समाहरणालय पहुंचे जहां समीक्षा बैठक में शामिल हुए. बता दें, तेजस्वी यादव भोजपुर जिला के प्रभारी मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री भी हैं. वह शुक्रवार को ही भोजपुर जिले में बने मानसिक आरोग्यशाला का भी निरीक्षण करेंगे.

Share This Article
More from ARRAHMore posts in ARRAH »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *