गया के विष्णुपद मंदिर में मंत्री इसराइल मंसूरी के सीएम नीतीश कुमार के साथ जाने पर बिहार में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है।
उन्होंने कहा कि जब शासक नास्तिक और हिंदू विरोधी हो जाएगा तो बिहार में धर्म की रक्षा कैसे होगी? गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार पर जानबूझकर विष्णुपद मंदिर की पवित्रता भंग करने के आरोप लगाए।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मंगलवार को ट्वीट किया, जिसमें लिखा कि एक मुसलमान के साथ विष्णुपद मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने वाले नीतीश कुमार ने जानबूझकर मंदिर की पवित्रता को भंग किया है और सनातन का अपमान किया है। इस मु्द्दे पर बीजेपी ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
बीजेपी नेता सीएम नीतीश कुमार से सार्वजनिक माफी की मांग कर रहे हैं। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
बता दें कि गया के प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर में सोमवार को नीतीश कुमार ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान सूचना एवं प्रोद्यौगिकी मंत्री इसराइल मंसूरी भी उनके साथ थे।
विष्णुपद मंदिर में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है। इसलिए मंसूरी के गर्भगृह में पहुंचने पर विवाद हो गया। मंत्री के जाने के बाद सोमवार को मंदिर का शुद्धिकरण भी किया गया।
Be First to Comment