Press "Enter" to skip to content

गंडक नदी में नाव से अवै’ध श’राब की तलाश, ड्रोन ने ढूंढा और ड्रिल मशीन ने ढ’हा दी भट्ठियां

गोपालगंज: आबकारी विभाग और प्रशासन की सक्रियता के बाद भी बिहार में अवै’ध श’राब के निर्माण और बिक्री पर रोक नहीं लग पा रही है. शरा’ब मा’फिया पुलिस को चुनौती देते हुए अवैध भट्ठियां चला रहे हैं. प्रशासन इनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहा है, बावजूद इसके शराब के ठिकाने बंद नहीं हो रहे.

ताजा मामला गंडक नदी के किनारे अवैध शराब की भट्ठियों का है, जिन्हें उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर पकड़ा और ढहा दिया. इन भट्ठियों की तलाश के लिए विभाग की टीम ने नाव के जरिये छापेमारी की.

अवै’ध शरा’ब के निर्माण और सप्लाई की खबरें लगातार आ रही हैं. इस कारण उत्पाद विभाग ने एक बार फिर श’राब माफि’या की नके’ल कसने को कमर कस ली है. गोपालगंज और पूर्वी चंपारण उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने बीते दिनों गंडक नदी के किनारे अवैध शराब की भट्ठियों को ढूंढ-ढूंढकर ध्वस्त किया.

विभाग की टीम ने गंडक नदी के दियरा इलाके में अवैध शराब की धरपकड़ के लिए ड्रोन की मदद ली. खास कर देशी शराब बनानेवाली भठ्ठियों, चुलाई शराब और देसी शराब बनानेवाली गुड़ का पाश समेत अन्य सामग्री जब्त की. गोपालगंज के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सत्तर घाट, पकहां, सलेमपुर, समेत अन्य गांवों में छापेमारी अभियान चला.

शराब से भरे ड्रम पकड़े और ढहा दिया

उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गंडक नदी में पानी बढ़ने की वजह से इन इलाकों में नाव के सहारे छापेमारी की गई. छापेमारी में 3000 किलो गुड़ का पाश, 300 लीटर मिश्रित देसी श’राब, लोहे और प्लास्टिक की ड्रम मिली. कई जगह जमीन में गड्ढा खोदकर शरा’ब छिपाई गई थी. उत्पाद टीम इस बार ड्रोन के साथ ड्रिल मशीन भी लेकर निकली थी. लिहाजा अवैध शराब से भरे ड्रम को काटकर वहीं पर ध्वस्त कर दिया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि छापेमारी में मोतिहारी के अधीक्षक अमृतेष कुमार के अलावा पर्याप्त संख्या में सैप जवान भी शामिल थे. उन्होंने बताया कि ये अभियान लगातार जारी रहेगा.

ड्रोन से किया ‘सर्जिकल स्ट्राइक’

इधर, शरा’ब माफि’या के खिलाफ उत्पाद विभाग की सक्रियता से गैरकानूनी दारू बनाने वालों में हड़’कंप मचा है. खासकर ड्रोन की मदद से सर्जिकल स्ट्राइक स्टाइल में जिस तरह प्रशासन अवैध शराब के खिलाफ अभियान चला रहा है, उससे माफियाओं में खलबली मची है. गंडक नदी के दियरा इलाके में पहली बार इस तरह का अभियान चलाया गया है, जिससे अवैध शराब के ठिकाने चलाने वालों में हड़कंप मच गया है.

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *