Press "Enter" to skip to content

पटना रंगमंच से निकलकर पंकज केसरी तेलगु फ़िल्म में मचा रहे धमाल

पटना रंगमंच से निकलने वाले बिहार के लाल पंकज केसरी ने दक्षिण भारतीय फिल्मों के एक बड़े स्टार बन चुके हैं।  दक्षिण भारतीय फिल्मों में जाना पहचाना नाम बन चुके अभिनेता पंकज केसरी इन दिनों एक साथ कई तेलुगू-तमिल और हिन्दी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने के लिए तैयार हैं।

Pankaj Kesari is making a splash in Telugu film after leaving Patna Theater  - पटना रंगमंच से निकलकर पंकज केसरी तेलगु फ़िल्म में मचा रहे धमाल

पंकज मूल रूप से भोजपुर के रहने वाले हैं। अबतक उनकी 17 तेलगु-तमिल फिल्म रिलीज हो चुकी है।  उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पटना में ही ली है। अपने किशोरावस्था की शुरुआत से ही वो पटना रंगमंच से जुड़ गए थे।

पंकज अबतक 44 भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इन फिल्मों में उन्होंने तरह-तरह के किरदार के साथ दर्शकों का दिल जीता है। हर किरदार में कुछ नया करने की कोशिश ने दर्शकों के बीच उन्हें लोकप्रिय बना दिया है। दर्शकों के इसी प्यार का नतीजा है कि पंकज की इनमें से पांच से ज्यादा फिल्मों ने रिकॉर्ड प्रदर्शन किया।

स्टार अभिनेताओं के साथ किया काम
उनकी पहली फिल्म ‘हमार घरवाली’थी। इसमें पंकज ने रविकिशन के साथ काम किया और धमाल मचा दिया। इसके बाद 2009 में आई फिल्म  ‘बकलोल दुल्हा’ सुपरहिट रही। इस फिल्म में उन्होंने डबल रोल किया।  बाद में आई फिल्म ‘विधाता’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया और यह फिल्म भी सुपरहिट रही। इस मल्टी स्टारर फिल्म में पंकज के अलावा, निरहुआ और रवि किशन भी शामिल थे। पवन सिंह और निरहुआ के साथ आई पंकज केसरी की फिल्म ‘प्रतिज्ञा’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। यह फिल्म भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा कलेक्शन करने के मामले में दूसरे स्थान पर रही। इसके बाद ‘परिवार’, ‘वाह खिलाड़ी वाह’, ‘तेजाब’, ‘खून भरी मांग’ और ‘रंग दे बसंती चोला’ को भी लोगों ने काफी पसंद किया।

नंदी अवॉर्ड के लिए हुआ चयन
भोजपुरी फिल्मों में छा जाने के बाद पंकज ने दक्षिण भारतीय फिल्मों की ओर रुख किया। तेलुगू में आई उनकी पहली ही फिल्म ‘कालीचरण’ को  शानदार सफलता मिली। इस फिल्म को आंध्र प्रदेश के प्रतिष्ठित नंदी अवॉर्ड  नामांकित किया गया था। इसे चार अवार्ड भी मिले। इस फिल्म में उन्होंने मुख्य विलेन का रोल किया था।

कई भाषाओं के फिल्मों में किया अभिनय
तेलुगू, तमिल, कन्नड़,मलयालम और हिन्दी भाषाओं में पंकज केसरी की अबतक 17 फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इनमें ज्यादातर फिल्में तेलुगू और तमिल में हैं। इन फिल्मों को अन्य कई भाषाओं में डब कर के रिलीज किया जा चुका है। पंकज केसरी की तीन फिल्में हिन्दी में रीमेक हुईं। फिल्म ‘गदला गुंडा गणेश’ से प्रभावित होकर इसे हिन्दी में  ‘बच्चन पांडेय’ बनाया गया।

आगे भी है सफर जारी :
तेलुगू और तमिल फिल्मों में पंकज केसरी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। उनकी चार से पांच फिल्मों की शूटिंग चल रही है। ये फिल्में जल्द ही रिलीज होंगी। इसके अलावा हिन्दी में भी पंकज की दो फिल्में रिलीज होने वाली हैं। पहली फिल्म ‘राजगद्दी’  दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ रही है। इस फिल्म की पृष्ठभूमि बिहार की छात्र राजनीति है। वहीं दूसरी फिल्म ‘भाग मोहब्बत’ में भी वह अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने को तैयार हैं।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CelebritiesMore posts in Celebrities »
More from EntertainmentMore posts in Entertainment »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *