बिहार में फिर एक भ्र’ष्ट लोकसेवक घू’स लेते निगरानी के हत्थे चढ़ गया। पटना से आई निगरानी टीम की टीम ने थाना के आगे चाय दुकान पर रंगे हाथ द’बोचा । पूर्णिया सदर थाना में पदस्थापित एसआई संतोष कुमार को निगरानी विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
संतोष कुमार एक दलाल के मार्फत 40 हजार रुपया रिश्वत ले रहा था। सदर थाना के सामने चाय दुकान पर उसे गिरफ्तार कर लिया है। निगरानी की टीम ने इस दौरान उसके साथ दलाल मो एनुल आलम को भी गिरफ्तार कर लिया है।
इस संदर्भ में निगरानी के पुलिस उपाधीक्षक आदित्य कुमार ने बताया कि सदर थाना में पदस्थापित एसआई एक केस में मदद करने के नाम पर दलाल के माध्यम से 40 हजार रुपया रिश्वत की मांग की थी।
उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह सदर थाना के सामने टी स्टॉल पर दलाल के साथ एसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया गया। फिलहाल गिरफ्तार एसआई और दलाल को निगरानी विभाग की टीम पटना लेकर रवाना हो गई है। पूछताछ करने के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पूर्णिया में लगातार सरकारी कर्मी पर निगरानी कार्रवाई कर रही है। पर घुसखोरी थम नहीं रही। बता दें कि एक माह पूर्व ही बायसी थाना में पदस्थापित एक दरोगा को निगरानी विभाग की टीम ने व्यवहार न्यायालय के सामने स्थित एक टी स्टॉल से रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। एक सप्ताह पहले कल्याण विभाग के बड़ा बाबू को भी दफ्तर में रिश्वत लेते हुए दबोचा गया था।
Be First to Comment