देश आज ईद का त्योहार मना रहा है। लेकिन, बिहार के गया में एक परिवार की ईद की खुशियां उस समय मा’तम में बदल गई। इस परिवार के मुखिया की सड़’क दुर्घ’टना में मौ’त हो गयी। मृ’तक उस समय ईद की नमाज पढ़ कर जा रहे थे। परिवार में इस घट’ना से कोह’राम ची’ख पु’कार मच गई।
जिले के गया-गोह मार्ग पर पाली गांव के समीप अनियंत्रित कार ने बाइक सवार एक शिक्षक हाफिज शमसुजोहा को ठोकर मार दी। शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए गया ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई। इस घटना के बाद ईद की खुशी मातम में बदल गई।
मृ’त शिक्षक हाफिज शमसुजोहा अंसारी(59 वर्ष) पंचानपुर के रहने वाले थे। उनके एक करीबी रिश्तेदार ने बताया कि पंचानपुर के रहने वाले शिक्षक हाफिज शमसुजोहा अंसारी टिकारी प्रखंड के विष्णुगंज सहबाजपुर के प्राइमरी स्कूल में प्रभारी हेडमास्टर थे। वह मंगलवार की सुबह पंचानपुर में ईद का नमाज अदा कर अपने करीबियों से गला मिलने के बाद बाइक से रफीगंज स्थित बेटी के घर जा रहे थे। इसी बीच घर से तीन किलोमीटर आगे बढ़ने पर पाली गांव के समीप रास्ते में यह हाद’सा हो गया।
ध’क्का मा’रकर कार सवार भागने लगा। लेकिन भाग रहे कार को ग्रामीणों ने खदेड़कर जमुने के पास पकड़ लिया। कोंच थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि कार को जब्त कर पंचानपुर ओपी में लगाया गया है। आगे की करवाई की जा रही है।
Be First to Comment