देश में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दिख रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की और से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटों में देश में कोविड 19 के 2,183 नए मामले दर्ज किए गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोना संक्रमण से एक दिन में 214 लोगों की मौ’त हो गई है। इसके साथ ही मृ’तकों की कुल संख्या बढ़कर 5,21,965 हो गई। जबकि, कोरोना से ठीक होकर 1985 लोग अपने घरों को लौट गए हैं।
बीते कुछ दिनों में देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हुआ है। अचानक से कोरोना से मामले बढ़ने लगे हैं। बीते दिन यानी 17 अप्रैल की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने जो आंकड़ा जारी किया था उसके मुताबिक, देश में कोरोना के 1,150 नए मामले सामने आये थे। वहीं, 16 अप्रैल को संक्रमण के 975 नए मामले सामने आए थे। ऐसे में एक बार फिर इस बात की चिंता सताने लगी है कि, क्या एक बार फिर देश में कोरोना की चौथी लहर की दस्तक होगी।
बीते 4 से पांच दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों में 90 फीसदी का उछाल आया है। गौरतलब है कि इन दिनों देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। दिल्ली समेत यूपी और हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कोरोना के कुल मामलों का 0.03 फीसदी है। वहीं, संक्रमण से मुक्त होने वाले लोगों की दर 98.76 फीसदी है। मंत्रालय के अनुसार देश में दैनिक संक्रमण दर अभी 0.83 फीसदी है, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 0.32 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में कोरोना के खिला’फ 186.54 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं।
Be First to Comment