Chhaava vs Gadar 2 फिल्म छावा का बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन रिलीज के दूसरे वीकेंड भी पर जारी रहा है। 10वें दिन विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर इस मूवी की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। जिसके चलते छावा ने 5 बड़ी फिल्मों की छुट्टी कर दी है। इस मामले में सनी देओल की गदर 2 भी छावा के निशाने पर आई है।

Chhaava Box Office Collection Day 10: अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की ड्रामा पीरियड फिल्म छावा इन दिनों कामयाबी के रथ पर सवार है। बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में इस मूवी ने अब तक धमाकेदार प्रदर्शन करके दिखाया है। हर रोज कलेक्शन के मामले में छावा कोई न कोई नया कीर्तिमान रचती हुई नजर आ रही है।

अब रिलीज के 10वें दिन छावा ने जबरदस्त बिजनेस कर हर किसी को हैरान कर दिया है। इसके साथ ही 5 बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया है, जिनमें से एक सनी देओल की ब्लॉकबस्टर मूवी गदर 2 (Gadar 2) भी है।

10वें दिन छावा की रिकॉर्डतोड़ कमाई
छावा के लिए दूसरा वीकेंड काफी असरदार रहा। रविवार की छुट्टी का पूरा फायदा उठाते हुए इस मूवी ने रिकॉर्डतोड़ कारोबार किया है। चैपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के मैच के बावजूद संडे को भारी तादाद में दर्शक छावा देखने के लिए थिएटर्स में पहुंचे, जिसके दम पर फिल्म ने जमकर नोट छापे। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के 10वें दिन छावा ने करीब 40 करोड़ की कमाई की है।

Be First to Comment