मुंगेर : थानाक्षेत्र के पढ़भाड़ा पंचायत अंतर्गत गुरूग्राम (गोरगम्मा) गांव में शिव मंदिर में स्थापित शिवलिंग को अज्ञात लोगों द्वारा बीते सोमवार की रात को तो’ड़ दिए जाने से ग्रामीण जहां ह’तप्रभ हैं, वहीं आक्रो’शित भी हैं। ग्रामीणों ने शिवलिंग और मंदिर परिसर में स्थापित मां विषहरी के सर्पाकार प्रतिमा को तो’ड़े जाने का आ’रोप असमाजिक तत्व या फिर मान’सिक रूप से वि’क्षिप्त लोगों पर लगाया है।
मंदिर के पुजारी ने बताया कि मंगलवार को प्रातः अन्य दिनों की भांति गांव के लोग मंदिर परिसर बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने पहुंचे तो देखा कि शिव मंदिर का दरवाजा खुला पड़ा है। मंदिर में स्थापित शिवलिंग टू’टा हुआ शिवलिंग के समीप ही गि’रा पड़ा है। वहीं मंदिर के एक कोने में माला पहनाया हुआ नया शिवलिंग रखा हुआ है।
पुजारी ने बताया कि शिवमंदिर, विषहरी मंदिर को छोड़कर सभी मंदिर में रात्रि में ताला लगा दिया जाता है। मंदिर में शिवलिंग टू’टे होने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ मंदिर परिसर में उम’ड़ पड़ी। मैं भी ग्रामीणों के साथ मंदिर पहुंचा तो मंदिर में टू’टे शिवलिंग को देखा।
घट’ना की जानकारी स्थानीय चौकीदार को दिया। चौकीदार ने स्थल पर पहुंचकर इसकी जानकारी तारापुर थानाध्यक्ष को दी। जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष स्थल पर पहुंचे। जहां वस्तुस्थिति को देखते हुए प्रथम दृष्टया घ’टना का जिम्मेदार विक्षिप्त लोगों को ठह’राया।
थानाध्यक्ष ने कहा कि घ’टना को जन्म देने वाले लोगों पर पुलिस की शतत निगा’ह रहेगी। किसी भी सूरत में आस्था से खिल’वाड़ करने वाले लोग ब’ख्शे नहीं जायेंगे।
थानाध्यक्ष ने रात्रि के वक्त सभी मंदिर में ताला ज’ड़े जाने की सलाह दी। ग्रामीणों ने उक्त घट’ना के बाबत किसी अन्य मजहब व समुदाय के लोगों को दो’षी नहीं ठ’हराया। आस्था से खिल’वाड़ करने वाले आरो’पी को गिर’फ्तार कर कानूनी कार्र’वाई करने का गुहार ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष से लगाया।
Be First to Comment