Press "Enter" to skip to content

पूर्व सीएम ने महिलाओं के कमरे की तलाश पर उठाये सवाल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मैराथन बैठक के बाद पुलिस ने राज्य भर में शराब की तलाश में राज्य भर में छापेमारी तेज कर दी है। राज्यभर में लगातार छापेमारी अभियान चलाकर पुलिस शराब के धंधेबाजों और पीने-पिलाने वालों को गिरफ्तार कर रही है।

इन सबके बीच राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक विडियो ट्वीट कर बिहार पुलिस पर बिना महिला पुलिसकर्मियों के दुल्हन के कमरों और कपड़ों की तलाशी लेने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस की इस कार्रवाई पर कई सवाल भी खड़े किये हैं।

पूर्व सीएम राबड़ी देवी के इस आरोप से बिहार की सियासत में शराबबंदी और इसे लेकर सरकार के ताजा अभियान पर फिर से बहस तेज हो गई है। पूर्व सीएम की ओर से ट्विट किया गया वीडियो किसी होटल का है। लग रहा है जैसे किसी होटल में शादी के लिए वर-वधू पक्ष ठहरे हैं।

इसी दौरान वहां बिहार पुलिस पहुंची है। हालांकि, इसमें एक भी महिला पुलिसकर्मी नहीं है। वीडियो में एक पुलिस अधिकारी बारी-बारी से सभी कमरे खुलवाकर अलमारी, बेड के नीचे और दराजें चेक करता है। पुलिस अधिकारी जिन कमरों में जाता है, वहां ज्यादातर महिलाएं होती हैं। ऐसे में एक जगह पुलिस अधिकारी यह भी कहते सुना जाता है कि, ‘हम भी जानते हैं कि लड़की पक्ष के पास शराब नहीं होगी, लेकिन क्या करें ऊपर से आर्डर है…।’

पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बिहार पुलिस के इस रवैए पर कड़ा एतराज जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा-बिहार पुलिस शराबबंदी के नाम पर बिना महिला पुलिसकर्मियों के दुल्हन के कमरों और कपड़ों की तलाशी ले रही है। यह निजता के अधिकार का उल्लंघन है। बिहार में शराब कैसे व क्यों पहुँच रही है, कौन पहुँचा रहा है? उसकी जाँच और खोजबीन नहीं लेकिन उल्टा सनकी सरकार महिलाओं को ही परेशान कर रही है?

गौरतलब है कि हाल में बिहार के अलग-अलग जिलों में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने एक-एक जिले में शराबबंदी की समीक्षा करने के बाद राज्य में एक बार फिर 2016 की तरह का अभियान चलाकर शराब माफियाओं और शराब पीने-पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया। इसके बाद से बिहार पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।

पुलिस ने रविवार को भी पटना जिले में लगातार छापेमारी की। देर रात तक चली छापेमारी में रेलवे गार्ड, होटल मैनेजर, जिम ट्रेनर, पेंटिंग ठेकेदार, वेटर, डिलीवरी ब्वॉय, दो होटल कर्मी समेत कुल 55 आरोपित गिरफ्तार किए गए। इस दौरान 80 से अधिक होटलों, गेस्ट हाउसों, लॉज और 12 से अधिक स्लम बस्तियों में भी छापेमारी कर लगभग तीन सौ लीटर शराब और केन बीयर जब्त की गई।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *