शहर के 15 वार्डों में जल्द ही पांच-पांच लाख रुपये की योजनाओं पर काम शुरू होगा. नगर निगम बोर्ड के निर्णय के बाद पहले फेज में प्रत्येक वार्ड को 5-5 लाख रुपये की विकास योजनाओं का लाभ मिलेगा.

इन योजनाओं के तहत मुख्य रूप से सड़क और नाला निर्माण के साथ-साथ पेयजल संकट से जुड़े मुद्दों पर भी काम किया जायेगा. पार्षदों द्वारा महापौर को सौंपे गये प्रस्तावों के बाद अब यह प्रक्रिया नगर आयुक्त तक पहुंच रही है.


महापौर ने बताया कि लगभग सभी पार्षदों के प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं और अगले पंद्रह दिनों के भीतर सभी चिन्हित स्थानों पर विकास कार्य शुरू हो जायेगा.


यह कार्य विभागीय इंजीनियरों की देखरेख में संपन्न होगा, जिससे गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सकेगी.


Be First to Comment