सीएम नीतीश कुमार शराबबंदी को लेकर चाहे लाख दावे कर लें, लेकिन सूबे में शराबबंदी सफल नहीं हो पा रही है। हर रोज कहीं न कहीं से शराब बरामद हो ही जा रही है। हालांकि, पुलिस लगातार शराब के धंधेबाजों और नशेड़ियों की धरपकड़ में जुटी है।
इसी कड़ी में शनिवार के देर शाम दरभंगा पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हवाई अड्डा के इलाके में शराब पार्टी चल रही है। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए एसएसपी बाबू राम ने प्रभारी एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एक टीम बनायी और छापेमारी के लिये भेज दिया।
गुप्त सूचना के आधार पर केवटी थाना क्षेत्र के करहटिया मोड़ के पास एक सुनसान में जब पुलिस पहुंची तो वहां पर 12 युवक जमा होकर शराब पी रहे थे। पुलिस की अचानक हुई दबिश में जब तक युवक कुछ समझ पाते, सभी रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिये गये।
मौके से पुलिस को 2 खाली विदेशी शराब की बोतलों के साथ गिलास भी मिली। वहां से कुल 12 युवकों को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस टीम सभी को लेकर विश्वविद्यालय थाने पहुंची। वहां पर सभी की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गयी। इस दौरान नौ युवकों के शराब पीने की पुष्टि हुई।
शराब पीने वालों में योगेश कुमार, शमशे आलम उर्फ पप्पु, सुनील, मोहित कुमार, हिमांशु कुमार, लाडला कुमार, मो नासिर, नीतीश कुमार साह, मो शम्साद शामिल हैं। इस दौरान सोनू कुमार चौधरी, सिकंदर और शुभम कुमार के शराब पीने की पुष्टि ब्रेथ एनालाइजर मशीन से नहीं हो सकी। इसके बाद सभी की मेडिकल जांच भी करायी गयी।
मामले की पुष्टि प्रभारी एसडीपीओ सदर बिरजू पासवान ने की है। उन्होंने कहा कि सभी केवटी थाना क्षेत्र के इलाके में शराब पी रहे थे, जहां से उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। दो खाली बोतल भी बरामद की गयी है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से 16 मोबाइल, एक कार और पांच बाइक जब्त की गयी है।
Be First to Comment