पटना : राज्य सरकार के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि शराबबंदी को हर हार में सूबे में पूरी तरह से सफल बनाया जाएगा। इसके लिए जरूरत पड़ी तो दूसरे राज्यों की पुलिस भी मदद ली जाएगी।
मंत्री ने बताया कि समीक्षा बैठक में कई बड़े फैसले लिए गये हैं। शराब के मामले में जो भी दोषी पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में किसी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जाएगी। प्रशासनिक स्तर अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि हमारी टीमें दूसरे राज्यों की भी मदद लेगी। उन्होंने बताया कि शराबबंदी को लेकर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और झारखंड में अब तक 6000 से ज्यादा गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Be First to Comment