हाजीपुर। जिले के शहरी इलाके से एक बड़ी खबर मिल रही है। शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक कंटेनर से 1340 कार्टन शराब जब्त की गयी है। शराब की इतनी बड़ी खेप की बरामदगी से पुलिस भी कुछ देर के लिए सकते में आ गई।
शहर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के नाइपर के नजदीक से उत्पाद अधीक्षक विजय शेखर दुबे के गुप्त सूचना मिलने पर अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद प्रशिक्षु एसआई संगम कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी कर कंटेनर में रखी 1340 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी।
जब्त शराब की कीमत 50 लाख से अधिक बतायी जा रही है। कंटेनर के चालक और खलासी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है। इस मामले में औद्योगिक थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
Be First to Comment