Press "Enter" to skip to content

मधुबनी : डायरिया से मां-बेटी की मौत से गांव में हड़कम्प

मधुबनी : जिले के मधेपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित कोसी दियारा के बसिपट्टी गांव में राघोपुर टोला वार्ड 4 में डायरिया फैलने से दो की मौत की खबर सुनते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। पीएचसी प्रभारी डॉ अफजल अहमद ने फौरन ही एक मेडिकल टीम गठित कर दी।

डॉ. अफजल अहमद ने बताया कि सूचना मिली कि बसिपट्टी के राघोपुर मोहल्ला ने डायरिया के लक्षण पाये गये हैं। इसके बाद एपीएचसी बसिपट्टी के चिकित्सक डॉ हरेंद्र कुमार को तत्काल वहां कैम्प करने को कहा गया है।

गांव के ही नसीब सदाय की 28 वर्षीय पत्नी लालो देवी और पांच वर्षीय बेटी साजन कुमारी डायरिया से ग्रसित थे। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद दवा भी दी गयी थी। रविवार सुबह अचानक साजन कुमारी की तबियत बिगड़ने लगी मधेपुर पीएचसी इलाज के लिए ले जाने के दौरान ही उसकी मौत हो गयी।

रविवार की शाम को ही उसकी मां की भी तबियत बिगड़ गई, जिन्हें पीएचसी मधेपुर लाया गया। इसके बाद रविवार देर रात 11 बजे इलाज के दौरान इनकी भी मौत हो गई।

गांव में कैम्प कर रही मेडिकल टीम को लीड कर रहे आयुष चिकित्सक डॉ हरेंद्र कुमार सिंह और एएनएम डायरिया से ग्रसित लोगों के इलाज में जुटे हुए हैं। डॉक्टर के अनुसार डायरिया फैलने का कारण गांव में जगह-जगह बाढ़ के पानी का जमा होना और छोटी मछलियों को पकड़ कर खा है। उन्होंने साफ सफाई की कमी को भी कारण बताया गया है।

गांव के दो दर्जन से अधिक लोगों में डायरिया के लक्षण पाये गये हैं। इनमें से अधिकतर लोग अलग-अलग निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *