समस्तीपुर : पंचायत चुनाव के चौथे चरण में जिले के विभूतिपुर प्रखंड में मतदान चल रहा है। इस दौरान बारिश और मतदाताओं के बीच सुबह से ही जोर-आजमाइस देखने को मिल रही है। न तो मतदाता मानने को तैयार हैं और न ही बारिश।
विभूतिपुर प्रखंड की 29 पंचायतों में कुल 427 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें चार सहायक मतदान केंद्र भी शामिल हैं। सभी मतदान केंद्रों पर कुल 2 लाख 39 हजार 60 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
प्रखंड क्षेत्र में पिछले कई घंटों से हो रहे लगातार भारी बारिश हो रही है। इसके बाद भी अधिकतर केंद्रों पर मतदान को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। कई केंद्रों पर तो महिलाएं छाता के सहारे मतदान केंद्र पर घंटों खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर मतदान कर रही हैं।
महिला मतदाताओं ने बताया कि मतदान को लेकर काफी उत्साह है। मतदान करने के बाद ही सभी अपने घर का काम करेंगी। इधर शांतिपूर्वक सभी मतदान केंद्रों पर मतदान को लेकर रोसरा अनुमंडल पदाधिकारी ब्रजेश कुमार रोसरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहरियार अख्तर सहित अन्य बरिय पदाधिकारी सभी केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं।
क्षेत्र में पिछले कई घंटों से लगातार बारिश होने के कारण कई मतदान केंद्रों पर कीचड़ व जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। परेशानी के बावजूद भी लोग उत्साह के साथ लोग अपने-अपने घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर पहुंच गांव की सरकार के लिए मतदान कर रहे हैं।
Be First to Comment