सीतामढ़ी : जिले भर में जगह-जगह मंगलवार को पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्मदिन उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान लोगों में खासा उत्साह देखा गया।
इसके लिए सुबह से ही लोग आपने-अपने घरों की सफाई के बाद नहा धोकर नए-नए कपड़े पहनकर फातेहाखानी में लग गए। इसके बाद हाथों में इस्लामिक झंडे लेकर जुलूस-ए-मुहम्मदी के लिए निकल पड़े।
पैगम्बर हज़रत मुहम्मद को अव्वल और आख़री नबी माना जाता है। उनके बाद खुदा ने ज़मीन पर कोई भी दूसरा नबी नहीं भेजा। यही वजह है कि हर साल उनके जन्मदिन पर जुलूस-ए-मुहम्मदी निकाला जाता है।
मदरसा सैय्यद मोमिन शाह बाबा फ़ैज़पुर, मदरसा यूसुफ बाथ असली, दारुल उलूम रहमानिया पोखरैरा के सैकड़ों लोग इस जुलूस में शामिल हुए। मौके पर मौलाना ज़ाकिर हुसैन, मो कैफ अली, मो नसीम, मो तौक़ीर रज़ा, आदिल इमाम सहित अन्य मौजूद थे।
Be First to Comment