Press "Enter" to skip to content

सीतामढ़ी का आम विदेशों में बिखेरेगा स्वाद, देश के 18 राज्यों में पहले से हो रहा सप्लाई

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी का आम विदेशों में अपना स्वाद बिखेरेगा. किसान आलोक कुमार की पहल अब रंग ला रही है. आधुनिक तरीके से तैयार किया गया आम का फल विदेशों में भेजने की तैयारी शुरू हो गई है. सीतामढ़ी के बथनाहा प्रखंड के अपना खेत संस्था के संचालक कृषि समन्वयक और अग्रणी आम उत्पादक किसान आलोक कुमार ने ये सुविधा शुरू की है।

Mango Farming: देश के टॉप 5 राज्य जहां होता है सबसे ज्यादा आम, जानें UP और  बिहार का नंबर | Mango cultivation list of top 5 states in mango production  | TV9 Bharatvarsh

 

आलोक कुमार मालदह, बंबइया, जर्दालु समेत अन्य किस्म के आम का आधुनिक तरीके से उत्पादन करते हैं. लोग आम में कीड़े मारने के लिए दवा का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यह, एक डिब्बा लगाकर उसमें मादा प्रजाति का कीड़ा डालते हैं. इस वजह से सारे कीड़े डिब्बे में चला जाता है. जहां से उसका निकलना मुश्किल होता है और आम पूरी तरह सुरक्षित रहता है।

 

जिले का पहला ऑनलाइन स्टोर ‘अपना खेत’ से इस सीजन में जर्दा, बंबइया और मालदह आम की पहली खेप विदेश भेजने की तैयारी चल रही है. अपना खेत संस्था को इस बार भारत के 18 राज्यों के अलावा दुबई, स्वीडन और यूएसए के लिए ऑर्डर आया है. पिछले वर्ष भी विदेश से ऑर्डर आया था, लेकिन तकनीकी कारणों से सप्लाई नहीं हुई. खास बात यह है कि पैक किया गया आम 10 दिन तक खराब नहीं होता है. इस बार डाकघर के निर्यात सेवा से आम को विदेश भेजने की तैयारी चल रही है. फिलहाल ‘अपने खेत’ को तीन देश से ऑर्डर आया है।

 

इतना ही नहीं आलोक कुमार अन्य किसानों को भी बागवानी की ट्रेनिंग देते है. ताकि इस तकनीक का विकास हो सके और किसान ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सके। अपने गांव के अलावा सीतामढ़ी के दर्जनों गांव से आम कलेक्ट कर सप्लाई करते हैं. आलोक बताते हैं कि जिस किसान से वह आम लेते हैं, उन्हें पहले बागवानी की ट्रेनिंग देते हैं।

 

 

इनका मानना है कि मालदह आम की मार्केटिंग के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में महोत्सव का आयोजन किया जाए. ताकि दूसरे राज्य के लोगों को इस आम का स्वाद चखाया जा सके और बिहार में आम का इकोनॉमी विकसित हो सके।

 

 

Share This Article
More from ADMINISTRATIONMore posts in ADMINISTRATION »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from NewsMore posts in News »
More from PATNAMore posts in PATNA »
More from SITAMARHIMore posts in SITAMARHI »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *