एक प्रयास मंच द्वारा सिकंदरपुर मुक्तिधाम शमशान घाट स्लम बस्ती के बच्चों के साथ होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि होली की शुरुआत हो चुकी है सभी लोग होली की तैयारी में जुटे हैं इसी को देखते हुए मंच द्वारा ‘होली के रंग-बच्चो के संग’ कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों के बीच रंग गुलाल अबीर लगाकर, पिचकारी वितरण कर होली मनाई गई।
कार्यक्रम में सभी बच्चों ने एक दूसरे को गुलाल-अबीर लगाया साथ ही होली पर आधारित लोकगीत ‘होली खेले रघुवीरा अबध में, बाबा गरीबनाथ में होली खेले’, गीत गाकर होली मनाई।बच्चो में होली को लेकर एक अलग ही उत्साह था। सभी बच्चे पिचकारी पाकर काफी खुश दिखे।
मंच के संस्थापक संजय रजक ने कहा कि मंच के द्वारा शहर के स्लम और जरूरतमंद बच्चों के बीच शिक्षा जागरूकता के साथ अन्य सामाजिक कार्य किया जाता है, साथ ही पर्व त्यौहार पर बच्चों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। संजय रजक ने आगे कहा कि इस तरह आने वाले हर साल में स्लम बस्ती व जरूरतमंद बच्चो के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में सत्यम, गोलू, दीपक, सीता देवी,संजय रजक उपस्थित रहे।
Be First to Comment