वैशाली के गोरौल स्थित प्रखंड मुख्यालय में 15 नम्बर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर मंगलवार और बुधवार को नामांकन पर्ची कटवाने वाले अभ्यार्थियों की भारी भीड़ देखी गयी।
इस दौरान कई लोगों ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट के लिये मनमाने ढंग से पैसा लिया जा रहा है। इस दौरान कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बेखौफ़ प्रखंड कर्मी से लेकर नामांकन पर्ची कटवाने वाले अभ्यर्थी भी बिना मास्क लगाये ही देखे गये।
प्रखंड कार्यालय जाने का रास्ता पानी और कीचड़ से भड़ा पड़ा है। इस कारण प्रखंड कार्यालय में आने जाने वालों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
इस दौरान अलग-अलग पदों के लिये लगभग 950 लोगों ने नामांकन पर्ची कटवाई। हालांकि, अब तक सभी पदों के लिए मात्र 70 वोटर लिस्ट ही नजारत र्सिफ से ली गयी है।
Be First to Comment