दरभंगा जिले के बेनीपुर एवं अलीनगर प्रखंड में दूसरे चरण का मतदान सुबह सात बजे शुरू हो गया। वही गांव की नई सरकार को चुनने के लिए सभी उम्र के वोटरों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
मतदाता अपने घर से निकलकर अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं, ताकि उनकी पंचायत में अच्छे जनप्रतिनिधि चुने जा सके। दूसरी तरफ चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। वरीय अधिकारी भी लगातार गश्त कर रहे हैं, ताकि कहीं कोई गड़बड़ी न की जा सके।
गौरतलब है कि बेनीपुर प्रखंड मतदान को लेकर तीन जिला परिषद सीटों के लिए 30 उम्मीदवार, 16 मुखिया सीटों के लिए 124 उम्मीदवार,16 सरपंच सीटों के लिए 93 उम्मीदवार, 23 पंचायत समिति सदस्य के लिए 151 उम्मीदवार, 234 वार्ड सदस्य के लिए 878 उम्मीदवार, 234 पंच के लिए 242 उम्मीदवार के किस्मत का फैसला होगा।
वही बेनीपुर प्रखंड में 16 पंचायत में चुनाव शांतिपूर्ण व निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने के लिए 236 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिस पर 1,32,860 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग मताधिकार का प्रयोग करेंगे । जिसमें 70242 पुरूष मतदाता हैं। जबकि 62612 महिला मतदाता एवं 6 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं ।
Be First to Comment