Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर : एक बजे तक सरैया में 30 तो मड़वन में 28 प्रतिशत मतदान

मुजफ्फरपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का चुनाव दो प्रखंडों सरैया और मड़वन में कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया। दोनों जगहों पर मतदान में लोगों का काफी उत्साह दिख रहा है।

सरैया प्रखंड में 29 पंचायत के लिए कुल 392 मतदान केन्द्रों पर मुखिया और सरपंच के 29, पंचायत समिति सदस्य के लिए 41 व ग्राम पंचायत सदस्य व पंच के लिए 390 पदों के साथ 4 जिला परिषद क्षेत्रो के लिए मतदान डाले जा रहे हैं।

यहां पर कुल 392 मतदान केंदों में 7 नक्सल प्रभावित, 71 संवेदनशील, व 131 मतदान केंद सामान्य है। कुल्हा पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोल्हुआ अशोका स्तंभ के निकट आदर्श बूथ बनाया गया है। प्रखंड में दोपहर एक बजे तक तीस प्रतिशत मतदान हुआ।

मड़वन प्रखंड के लिए 198 बूथों पर 14 पंचायतों के लिए मतदान कराया जा रहा है। प्रखंड में 31 संवेदनशील, 42 अतिसंवेदनशील बूथ हैं। यहां पर छह आदर्श बूथ बनाये गये हैं। सभी बूथों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। प्रखंड में दोहपर एक बजे तक 28 प्रतिशत मतदान हुआ।

Share This Article
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »
More from SARANMore posts in SARAN »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *