गोपालगंज : जिले में कोरोना वायरस की तीसरी लहर से इंकार नहीं किया जा सकता। जिले में बीते 2 दिन के अंतराल में कोरोना के छह एक्टिव मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन फिर से हाई अलर्ट पर है।
इस पूरे मामले को लेकर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि गोपालगंज जिले वासियों को यह नहीं समझना चाहिए कि कोरोना का खतरा टल गया है। यहां प्रतिदिन कोरोना के केस सामने आ रहे हैं।
उन्होंने जिले के लोगों से भीड़-भाड़ से बचने और बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की अपील की है। इस दौरान उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में कोरोना के एक्टिव केस कारण यह स्थिति बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूर दूसरे राज्यों से जब घर आ रहे हैं तो यह संक्रमण बढ़ रहा है। हालांकि इससे निपटने के लिए बिहार सरकार पूरी तरह से अलर्ट मोड में काम कर रही है। लेकिन अभी भी कोरोना को लेकर हिदायत बरतने की जरूरत है।
उन्होंने सिवान जिले की बात करते हुए कहा कि बीते 1 माह के अंतराल में सिवान जिले में एक भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है।
Be First to Comment